England Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी को पहले टी20 से होगी। इंग्लैंड ने दोनों सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं पहले टी20 में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- Big Update On Team India: इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे बुमराह, इन वजह से रहेंगे बाहर
नये चेहरों को मिला मौका
स्पिनिंग ऑलराउंडर विल जैक्स भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। ऐसे में टीम ने कुछ नये चेहरों को भी मौका दिया है। टीम का नेतृत्व जोस बटलर करेंगे। टी20 सीरीज के लिए घोषित इंग्लैंड की टीम में दो बल्लेबाज, पांच ऑलराउंडर, तीन विकेटकीपर और पांच गेंदबाज शामिल हैं।’
बेन डकेट और फिल साल्ट कर सकते हैं ओपनिंग
पहले टी20 में इंग्लैंड के 11 खिलाड़ियों की बात करें तो बेन डकेट और फिल साल्ट पारी की ओपनिंग कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर कप्तान जोस बटलर के खेलने की उम्मीद है। इसके बाद जैकब बिटेल चौथे, हैरी ब्रुक को पांचवें और लियाम लिविंगस्टोन को छठे स्थान पर खेल सकते हैं। इसके बाद दोनों ऑलराउंडर गेंदबाज जैमी ओवरटन और जोफ्रा आर्चर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। इसके बाद गस एटकिंसन, मार्क वुड और आदिल रशीद मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। इस तरह पांच आलराउंडर बाल और छह स्पेशलिस्ट बैट्समैन के साथ इंग्लैंड की टीम मैदान में उतर सकती है।
ये हो सकती टी20 में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम- जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), , हैरी ब्रूक, बेन डकेट, फिल साल्ट, जैमी स्मिथ, जैकब बीथल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्से, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, रेहान अहमद, जैमी ओवरटन, आदिल रशीद, मार्क वुड और साकिब महमूद।
टी20 सीरीज का शेड्यूल
22 जनवरी 2025 – पहला टी20, कोलकाता (शाम 7 बजे से)
25 जनवरी 2025 – दूसरा टी20, चेन्नई (शाम 7 बजे से)
28 जनवरी 2025 – तीसरा टी20, राजकोट (शाम 7 बजे से)
31 जनवरी 2025 – चौथा टी20, पुणे (शाम 7 बजे से)
2 फरवरी 2025 – पांचवा टी20, मुंबई (शाम 7 बजे से)
इसे भी पढ़ें- Champions Trophy: इस डेट को आमने-सामने होंगी भारत-पाक टीम, जारी हुआ शेड्यूल