Big Allegation On Virat Kohli: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। उथप्पा ने कहा कि विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के दौरान युवराज सिंह का इंटरनेशनल करियर खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उथप्पा के मुताबिक कोहली ने युवराज की फिटनेस का हवाला देकर उन्हें टीम में वापसी करने से रोक दिया गया था।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: मेलबर्न में भारत की करारी हार, खराब कप्तानी और रोहित-विराट की नाकामयाबी बनी वजह
वर्ल्ड कप जिताने में निभाई थी अहम भूमिका
बता दें कि युवराज सिंह उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने 2011 के विश्व कप में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार हो गये। हालांकि ठीक होने के बाद वह टीम में वापसी करना चाहते थे लेकिन कड़े फिटनेस मानकों के कारण उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। उथप्पा ने कहा कि फेफड़ों की कम क्षमता होने के बावजूद युवराज ने टीम में जगह पाने के लिए पूरी कोशिश की थी।
विराट ने नहीं बरती कोई रियायत
रॉबिन उथप्पा ने खुलासा किया कि युवराज ने फिटनेस टेस्ट में दो अंकों की छूट मांगी थी, लेकिन कोहली ने इसे मंजूर नहीं किया। बाद में युवराज ने ये टेस्ट भी पास कर लिया और टीम में जगह बना ली, लेकिन एक मैच में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से हमेशा के लिए बाहर कर दिया गया। उथप्पा ने कहा, ‘युवी पा वहीं खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हमें वर्ल्ड कप जिताया था, वह कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझकर वापस आये थे, लेकिन फिटनेस के मामले में कप्तान कोहली ने उन्हें कोई रियायत नहीं दी।
युवराज को नहीं विराट से कोई सपोर्ट
रॉबिन उथप्पा ने ये भी कहा कि युवराज के साथ किये गये इस तरह के व्यवहार ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। एक खराब टूर्नामेंट के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और उन्हें दोबारा से वापसी का मौका तक नहीं दिया गया। उथप्पा के मुताबिक, ‘विराट कोहली के कप्तान बनने पर युवराज को वह सपोर्ट नहीं मिला, जिसकी उन्हें जरूरत थी।’
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: मेलबर्न में विराट कोहली ने खोया आपा, पहले सैम और अब दर्शकों से भिड़े