Home » खेल » BPL 2025 Match Fixing: ड्राइवर ने बस में बंद की खिलाड़ियों की किट और सामान

BPL 2025 Match Fixing: ड्राइवर ने बस में बंद की खिलाड़ियों की किट और सामान

News Portal Development Companies In India
BPL 2025 Match Fixing

BPL 2025 Match Fixing: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) पर संकट बढ़ता जा रहा है। भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते 10 खिलाड़ी और 4 टीमें मुश्किल में हैं। बीपीएल 2025 सीजन में हालात ऐसे बन गए हैं दरबार राजशाही टीम के खिलाड़ियों को वेतन नहीं मिल रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी खिलाड़ियों को वेतन न मिलने की पुष्टि की है। अब यह समस्या सिर्फ खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रह गई है। एक बस चालक ने भी पैसा न मिलने से परेशान होकर खिलाड़ियों की किट बस में बंद कर दी है।

इसे भी पढ़ें- WPL 2025 Auction: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 को लेकर आई अहम खबर, जानें कब और कहां होगा

वेतन न मिलने से है परेशान

क्रिकबज के अनुसार, रविवार को दरबार राजशाही टीम के बस चालक ने खिलाड़ियों की किट और उनके व्यक्तिगत सामान को बस के अंदर ही लॉक कर दिया। उसने स्पष्ट किया कि जब तक उसे वेतन नहीं मिलेगा, वह सामान वापस नहीं करेगा। BPL 2025 में दरबार राजशाही का सफर खत्म हो चुका है, लेकिन खिलाड़ियों को सामान ना मिलने के कारण वे अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं।

8 मैचों की जांच शुरू  

हाल ही में खबर आई थी कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भ्रष्टाचार और फिक्सिंग की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई है, जो एंटी करप्शन यूनिट के साथ काम करेगी। बताया गया था कि 8 मैचों की फिक्सिंग मामले की जांच हो सकती है और अब इन सभी 8 मैचों की जांच शुरू हो चुकी है। ये 8 मैच निम्नलिखित हैं।

6 जनवरी: फॉर्च्यून बरिशाल और दरबार राजशाही के बीच का मैच

7 जनवरी: रंगपुर राइडर्स और ढाका कैपिटल्स के बीच का मैच।

10 जनवरी: ढाका कैपिटल्स और सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच का मैच।

12 जनवरी: दरबार राजशाही और ढाका कैपिटल्स के बीच का मुकाबला।

13 जनवरी: चटगांव किंग्स और सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच का मैच।

22 जनवरी: फॉर्च्यून बरिशाल और खुलना टाइगर्स के बीच खेला गया मैच।

22 जनवरी: चटगांव किंग्स का सामना सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच का मैच।

23 जनवरी: दरबार राजशाही और रंगपुर राइडर्स के बीच का मैच।

 

इसे भी पढ़ें- India vs England: इस टूर्नामेंट से नेशनल टीम में डेब्यू कर सकता है IPL का ये स्टार गेंदबाज

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?