Home » खेल » Rahul Dravid: ऑटो से टकराई द्रविड़ की कार, सामने आया बहस का वीडियो

Rahul Dravid: ऑटो से टकराई द्रविड़ की कार, सामने आया बहस का वीडियो

News Portal Development Companies In India
टीम इंडिया

 बंगलूरू। Rahul Dravid: भारत के पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की कार बंगलूरू में एक ऑटो रिक्शा से टकरा गई। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें द्रविड़ ऑटो चालक के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आम तौर पर शांत रहने वाले द्रविड़ गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। यह घटना मंगलवार शाम की है। इस वीडियो को एक राहगीर ने रिकॉर्ड किया। वीडियो में द्रविड़ अपनी मातृभाषा कन्नड़ में ड्राइवर के साथ बहस कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, द्रविड़ की कार एक सामान ढोने वाले ऑटो से टकराने के बाद दोनों के बीच बहस शुरू हुई। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या द्रविड़ खुद अपनी कार चला रहे थे या ड्राइवर।

इसे भी पढ़ें-  IND vs ENG: इंग्लैड के खिलाफ ये है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11, इन्हें मिला ओपनिंग का जिम्मा

ट्रैफिक में फंसी थी कार

रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना बंगलूरू के व्यस्त कनिंघम रोड पर हुई। जब यह घटना हुई तब द्रविड़ इंडियन एक्सप्रेस जंक्शन से हाई ग्राउंड्स की तरफ जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, द्रविड़ की कार ट्रैफिक में फंसी हुई थी तभी ऑटो चालक ने पीछे से उनकी कार में टक्कर मार दी। कहा जा रहा है कि द्रविड़ ने घटनास्थल से जाने से पहले ऑटो चालक का फोन नंबर लिया। इस घटना के बारे में और जानकारी आनी बाकी है। द्रविड़ और ऑटो चालक के बीच की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।’

 

नहीं दर्ज की गई रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कनिंघम रोड पर मामूली टक्कर के बाद बहस हुई। पोस्ट में बताया गया है कि किसी को चोट नहीं लगी। डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना मंगलवार शाम साढ़े छह बजे के करीब हुई। रिपोर्ट में यह भी उल्लेखित है कि टक्कर से जुड़ा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। द्रविड़ ने घटनास्थल पर गुड्स ऑटो ड्राइवर का फोन नंबर और ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर लिया था।

महानतम बल्लेबाजों में होती थी गिनती

52 वर्षीय द्रविड़ भारत के महानतम बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में 24,000 से अधिक रन बनाए हैं। द्रविड़ ने 2007 विश्व कप में भारत की कप्तानी भी की थी। हाल ही में, वह भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे। उनकी देखरेख में भारत ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता। इसके बाद, द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के मुख्य कोच के रूप में काम करना शुरू किया।  द्रविड़ आरआर की तरफ से आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में शामिल हुए थे और  13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को खरीदकर सुर्खियां बटोरीं थी।

 

इसे भी पढ़ें- Jos Buttler on Harshit Rana: टीम इंडिया के इस काम से भड़के बटलर, कह दी ये बड़ी बात

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?