Home » खेल » IND vs ENG ODI Series: मैच से पहले कटक में बवाल, टिकट खरीदने के दौरान मची भगदड़, 15 से अधिक लोग घायल

IND vs ENG ODI Series: मैच से पहले कटक में बवाल, टिकट खरीदने के दौरान मची भगदड़, 15 से अधिक लोग घायल

News Portal Development Companies In India
IND vs ENG ODI Series

IND vs ENG ODI Series:  भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में होने वाला है। दूसरा मैच 9 फरवरी को बाराबती स्टेडियम कटक में खेला जायेगा, लेकिन मैच से पहले कटक में बवाल मच गया है। इस घटना में 15 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।

इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैड के खिलाफ ये है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11, इन्हें मिला ओपनिंग का जिम्मा

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, कटक में कई सालों के बाद भारतीय टीम खेलने जा रही है जिससे फैंस काफी उत्साहित हैं। ऐसे में टिकट खरीदने के लिए काफी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर आ गए जिससे भगदड़ मच गई और ये हादसा हो गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस भगदड़ और बवाल की वजह से भारत-इंग्लैंड होने वाले मैच की एक होर्डिंग भी फट गई है। हालात तनावपूर्ण हैं। हालांकि पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।

 

रात से ही लाइन में लगे थे लोग

ODI series

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टिकट खरीदने के लिए लोग रात से ही लाइन में लग गये थे, लेकिन बुधवार की सुबह स्थिति काबू से बाहर हो गई। बताया जा रहा है कि बाराबती स्टेडियम की दर्शक क्षमता 44,574 है, जिसमें से 24,692 टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

2022 में हुआ था आखिरी मैच

भारतीय टीम ने कटक में साल 2022 में अपना आखिरी मैच खेला था। अब दो साल बाद इस मैदान पर इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जाने वाला है। अंतिम बार यहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मैच हुआ था। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस मैदान पर 2019 में खेला था। अब लगभग पांच साल बाद दोनों स्टार खिलाड़ी फिर से इस मैदान पर एक साथ उतरेंगे। ऐसे में फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए उत्साहित हैं।

टीम इंडिया का ताजा स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

 

इसे भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd T20: इंग्लैंड के खिलाफ भारी पडा गंभीर और सूर्यकुमार का ये फैसला, झेलनी पड़ी हार

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?