Home » खेल » Rohit Sharma video: राहुल और अक्षर की इस हरकत से निराश हुए रोहित, वीडियो में देखें रिएक्शन

Rohit Sharma video: राहुल और अक्षर की इस हरकत से निराश हुए रोहित, वीडियो में देखें रिएक्शन

News Portal Development Companies In India
Rohit Sharma video

Rohit Sharma video: कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच चल रहा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाये। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैच के 25वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बहुत निराश हो गए। उनकी निराशा की वजह विकेटकीपर केएल राहुल और अक्षर पटेल का फैसला था।

इसे भी पढ़ें- IND vs ENG ODI: 40 साल से इस सीरिज पर है भारत का कब्जा, जानें इंग्लैंड को कब मिली थी जीत

रिव्यू लेने से किया इंकार

दरअसल,  भारतीय टीम ने जब अपना 25वां ओवर पूरा किया। इसके बाद अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए। इस ओवर में अक्षर पटेल ने रूट को अपना निशाना बनाया। गेंद रूट के पैड पर लगी। इसके बाद, अक्षर पटेल, विकेटकीपर केएल राहुल और अन्य खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने रूट को आउट नहीं किया।

 

हालांकि रोहित शर्मा रिव्यू लेना चाहते थे, लेकिन केएल राहुल और अक्षर पटेल को लगा कि गेंद स्टंप को मिस कर रही थी। ऐसे में उन्होंने रिव्यू लेने से मना कर दिया। हालांकि, रिप्ले में यह स्पष्ट हो गया कि जो रूट विकेट के सामने थे। इसके बाद रोहित शर्मा के चेहरे पर निराशा साफ झलकने लगी। केएल राहुल और अक्षर पटेल का निर्णय उनके लिए निराशाजनक साबित हुआ।

इंग्लेंड ने जीता टॉस

बता दें कि कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। इंग्लैंड की टीम ने 49.5 ओवर में 304 रन बनाये। जो रूट ने 72 गेंदों में 69 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाए। ओपनर बैन डकैट ने 56 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। जोस बटलर ने 35 गेंदों में 34 रन और लियिम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर 41 रन का योगदान दिया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए।

 

इसे भी पढ़ें- Team India World Record: गौतम गंभीर से भारतीय टीम को दिया नया मुकाम, बनाया रिकॉर्ड

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?