



दुबई। IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार नौ मार्च को दुबई में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा। ये दोनों ही टीमें मजबूत हैं, लेकिन भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री भारतीय टीम को फाइनल का प्रबल दावेदार मान रहे हैं। हालांकि वे न्यूजीलैंड को भी बेहद मजबूत टीम बता रहे हैं। उनका कहना है कि ट्रॉफी जीतने के लिए भारतीय टीम को कड़ी मशक्कत करनी होगी। न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ी उसके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।
दुबई में होगा फाइनल
बता दें कि, इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में खेली जा रही है। हालांकि, हाइब्रिड मॉडल के तहत भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेल रही है और अब फाइनल में पहुंच चुकी है। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। फाइनल में वह न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। न्यूजीलैंड टीम ग्रुप ए में भारत के बाद दूसरे स्थान पर थी, जिसे भारत ने लीग चरण में 44 रनों से हराया था। इसके बाद सेमीफाइनल में भारत ने आस्ट्रेलिया को तो न्यूजीलैंड ने लाहौर में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। अब दोनों टीमों को लेकर भारत के पूर्व मुख्य कोच शास्त्री ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ में अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा है कि, ‘अगर भारत को कोई टीम हरा सकती है तो वह न्यूजीलैंड है। हालांकि भारत इस ट्राफी का प्रबल दावेदार है लेकिन बहुत ज्यादा फायदा नहीं है।’
शास्त्री ने लिया इन खिलाड़ियों का नाम
62 साल के शास्त्री ने न्यूजीलैंड के चार खिलाड़ियों का जिक्र किया है जो फाइनल का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, मिचेल सेंटनेर और ग्लेन फिलिप्स की तारीफ़ की। शास्त्री ने कहा कि, ये चार खिलाड़ी न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने रचिन रविन्द्र को बेहद प्रतिभाशाली बताया है। वहीं केन विलियमसन की ‘स्थिरता और संत जैसे शांत स्वभाव’ की सराहना की है। मिचेल सेंटनेर को बुद्धिमान कप्तान और ग्लेन फिलिप्स को टीम का ‘एक्स फैक्टर’ करार दिया है। रवि शास्त्री ने सेंटनेर की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह काफी चतुर हैं और बेहतरीन कप्तानी कर रहे हैं। इससे बतौर बल्लेबाज, गेंदबाज और एक क्रिकेटर के तौर पर उन्हें फायदा मिल रहा है।’
कौन बन सकता है प्लेयर ऑफ़ द मैच
शास्त्री ने यह भी कहा कि इस टूर्नामेंट में कोई हरफनमौला ही प्लेयर आफ द मैच होगा। उन्होंने कहा, ‘भारत की तरफ से अक्षर पटेल या रविंद्र जडेजा और न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स के प्लेयर ऑफ़ द मैच’ होने की संभावना जाहिर की है। शास्त्री ने विराट कोहली के मौजूदा फॉर्म को ‘गेम चेंजर’ बताया जबकि निर्णायक क्षणों में अच्छे प्रदर्शन के लिए विलियमसन की सराहना की। कोहली के मौजूदा फॉर्म की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा, अगर ऐसे खिलाड़ी शुरुआत में दस रन बना लेते हैं तो वे मैच को लंबा खेलते हैं। उन्होंने कहा, न्यूजीलैंड के लिये मैं कहूंगा विलियमसन और कुछ हद तक रवींद्र भी शानदार युवा खिलाड़ी है।’ 25 साल के रवींद्र आईसीसी 50 ओवरों के टूर्नामेंटों में अब तक पांच शतक जड़ चुके हैं और ऐसा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
2000 में फाइनल भिड़ी थी इंडिया-न्यूजीलैंड
शास्त्री ने कहा, ‘रविन्द्र जिस तरह से क्रीज पर मूव करते है, मुझे बहुत पसंद है। वह प्रवाहमयी बल्लेबाजी करते हैं और उनके पास कई स्ट्रोक्स हैं। बड़े टूर्नामेंटों में कोई ऐसे ही शतक नहीं बना सकता है, वह बेहद प्रतिभाशाली है।’ विलियमसन के बारे में अपनी राय व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह बहुत स्थिर है और शांत रहते हैं। वह अपने काम को लेकर बहुत संजीदा है। वह संत की तरह है मानो ध्यान में लगा हो। लोग बड़े शॉट्स में यकीन करते हैं लेकिन वह प्रवाह के साथ पारी को आगे बढ़ाता है। जो रूट, विलियमसन, कोहली इन सभी का फुटवर्क कमाल का है।’ भारत और न्यूजीलैंड का सामना 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी हुआ था जिसमें न्यूजीलैंड ने चार विकेट से जीत हासिल की थी।
इसे भी पढ़ें- Rohit Sharma Will Go To Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जा सकते हैं रोहित शर्मा!