



लखनऊ। LSG VS PBKS IPL 2025: दो मैचों में पांच विकेट लेकर पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती दौर में विकेट लेने वालों में शामिल हो गये हैं। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पिछले वर्ष आईपीएल में 26.08 की औसत से 19 विकेट लिए थे। वहीं, इस सीजन में, मंगलवार की शाम को लखनऊ में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में अपने पहले ओवर में ही मिशेल मार्श को आउट कर एक बार फिर विकेट हासिल कर लिया।
इसे भी पढ़ें- Who is Ashwin Kumar: कौन हैं अश्विन कुमार, जिन्होंने पहली ही गेंद पर झटक लिया विकेट
अंत तक टिके रहना जरूरी
इसी के साथ पंजाब किंग्स ने मैच आठ विकेट से जीत लिया। इस मैच में तीन विकेट लेने वाले अर्शदीप ने बताया कि, कैसे बल्लेबाजों का अपने डिफेंस पर भरोसा न करना उनके लिए मददगार साबित हुआ। सिंह ने कहा, ‘आजकल बल्लेबाज अपने डिफेंस पर ज्यादा भरोसा नहीं करते हैं, वे सिर्फ गेंद के पीछे जाना चाहते हैं, इसलिए मेरे पास दो स्लिप और एक डीप कवर था। ऐसे में, अगर बल्लेबाज स्विंग करता है और गेंद हवा में चली जाती है, तो मेरे लिए एक फील्डर होता है और मैं दो स्लिप के साथ आक्रमण भी करता हूं। अंत में विकेट बेहतर हो गया और मेरा मानना है कि आपको अंत तक टिके रहना चाहिए।”
पिछले दो सीजन में भी किया शानदार प्रदर्शन
पंजाब के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल के पिछले दो संस्करणों में शानदार प्रदर्शन किया है। इससे पहले, 2021 में उन्होंने 18 विकेट चटकाए जबकि 2023 में उनके खाते में 17 विकेट और पिछले साल 19 विकेट आये थे। भारत की विश्व टी-20 खिताबी जीत के दौरान, उन्होंने 17 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में अपनी जगह बना ली थी।
और बेहतर प्रदर्शन कर सकता था
लखनऊ की लाल मिट्टी की पिच पर अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए, जब उनसे तीन विकेट लेने के बारे में पूछा गया, तो सिंह ने इसे ‘औसत’ प्रदर्शन बताया। उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह उस विकेट पर औसत है, जो सीम गेंदबाजों को मदद कर रहा था। मुझे लगता है कि मैं बेहतर गेंदबाजी कर सकता था और कम रन दे सकता था। पावरप्ले में गेंद रुक रही थी और अतिरिक्त उछाल मिल रहा था, जिससे मदद मिली। अगर हम थोड़ी और लंबाई में गेंद डालते, तो स्कोर अलग होता।”
IPL में 81 विकेट ले चुके हैं अर्शदीप
बता दें कि, आईपीएल में डेब्यू के बाद से अब तक अर्शदीप सिंह ने कुल 81 विकेट लिए हैं। खरड़ में पले बढ़े इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 63 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 99 विकेट चटकाए हैं और वह सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में, अर्शदीप ने बताया था कि, उनके जीवन में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा, “जीवन में बहुत बदलाव नहीं आया है। उनका जीवन अभी भी वैसा ही है। जैसा कि वे कहते हैं, परिवर्तन ही एकमात्र स्थिरता है।
मुश्किल समय ने नहीं महसूस करता दबाव
इस स्तर पर खेलते समय स्थिर रहना और उतार-चढ़ाव को संभालना महत्वपूर्ण है। मैं अपने मानसिक लचीलेपन को मजबूत करने और वर्तमान क्षण का आनंद लेने पर ध्यान केंद्रित करता हूं। जब टीम दबाव में होती है, तो मुझे आगे बढ़ने में मजा आता है, चाहे वह रन रोकना हो या विकेट लेना। जब मुझे महत्वपूर्ण क्षणों में गेंद सौंपी जाती है, तो यह जानकर अच्छा लगता है कि, वे मुझ पर भरोसा करते हैं।
मैं वास्तव में अतिरिक्त जिम्मेदारी का आनंद लेता हूं, चाहे स्थिति कोई भी हो। मैं दबाव महसूस करने की कोशिश नहीं करता हूं और इसके बजाय टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान केंद्रित करता हूं। सफलता रातोंरात नहीं मिलती, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि, कोई भी बाधा मेरी गेंदबाजी को प्रभावित न करे। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं टीम को जीतने में मदद करने के लिए अपना 100% लगाता हूं।’
इसे भी पढ़ें- Aniket Verma: 13 किमी साइकिल से क्रिकेट सीखने जाते थे अनिकेत, आर्थिक तंगी भी झेली