Home » खेल » SRH vs GT: शुभमन ने की सिराज की तारीफ़, गेंदबाजों को बताया गेम चेंजर

SRH vs GT: शुभमन ने की सिराज की तारीफ़, गेंदबाजों को बताया गेम चेंजर

News Portal Development Companies In India
shubman gill siraj ahmad

हैदराबाद। SRH vs GT:  गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया है। मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल की शानदार पारी की बदौलत गुजरात की टीम जीत हासिल करने में सफल रही। मैच के बाद गुजरात के कप्तान ने सिराज की खूब तारीफ की। उन्होंने गेंदबाजों को टी20 क्रिकेट में गेम चेंजर भी बताया। सिराज ने मैच में 17 रन देकर चार विकेट लिए।उनके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने भी दो-दो विकेट लिए।

इसे भी पढ़ें- IPL 2025: इस डेट को होगी आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी, पहले दिन भिड़ेगीं ये टीमें

मैच का रुख बदल सकते हैं गेंदबाज

shubman gill siraj ahmad h

मैच के बाद गिल ने कहा, ‘गेंदबाज मैच का रुख बदलने में सक्षम होते हैं। खासकर इस प्रारूप में। कई लोग टी20 में बल्लेबाजी और हिटिंग की बात करते हैं, लेकिन हमें लगता है, किसी भी मैच की जिताने में गेंदबाज का अहम रोल होता है, इसलिए इस फ्रेंचाइजी में गेंदबाजों को काफी अहमियत दी जाती है।’ गिल ने कहा, ‘हम मैदान के तरफ शॉट खेलना चाहते थे। उन्होंने आगे कहा, मैंने और वॉशिंगटन सुंदर ने यही बात की थी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सुंदर उत्साहित थे, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर रूल के साथ आपको कई बार अपनी योजनाओं में बदलाव करना पड़ता है।

अच्छी फील्डिंग करते हैं सिराज

इस मैच में उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो शानदार थी। हालांकि, हमारे बीच कोई खास बातचीत नहीं हुई। हम सिर्फ अच्छे क्रिकेटिंग शॉट खेलने के बारे में सोच रहे थे। एक बार जब हमने 30-40 रन की साझेदारी की, तो हमने खेल को खत्म करने के बारे में सोचा। सिराज गेंदबाजी और फील्डिंग के दौरान जो ऊर्जा लाते हैं, वो देखने में शानदार होता है।

पैट कमिंस ने पिच पर उठाए सवाल

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने हैदराबाद की पिच पर ही सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘ये हैदराबाद का पारंपरिक विकेट नहीं है। यहां गेंद स्किड हो रही थी, लेकिन हैदराबाद का पारंपरिक विकेट थोड़ा सख्त होता है। इस पिच पर खेलना काफी मुश्किल था। अंत में ये विकेट उतना स्पिन नहीं कर रहा था, जितना हमने सोचा था, हमारा स्कोर भी अच्छा नहीं था, लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।

सनराइजर्स हैदराबाद की चौथी हार

shubman gill siraj ahmad h

इस मैच में उनकी तेज गेंदबाजी को खेलना भी थोड़ा मुश्किल रहा। मैच की बात करें तो गुजरात के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी कर रही सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बनाने दिए। जवाब में गुजरात ने कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 61) के अर्धशतक और उनकी वॉशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 90 रन की साझेदारी की बदौलत लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

गिल और शेरफेन रदरफोर्ड (नाबाद 35, 16 गेंद, छह चौके, एक छक्का) ने चौथे विकेट के लिए 21 गेंदों पर 47 रन की अटूट साझेदारी की। गुजरात ने 16.4 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार चौथी हार थी।

 

इसे भी पढ़ें- IPL 2025: इस डेट से शुरू होगा आईपीएल, BCCI ने किया ऐलान

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?