



गुजरात। Virat Kohli Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मुकाबला नंबर-20 मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच हुआ। इस मैच में इंडियन टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस मैच में कोहली ने अपने टी20 करियर में 13 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इस रिकॉर्ड के साथ ही ऐसा करने वाले वे दुनिया के 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, ऐसा करने वाले वे भारत के पहले खिलाड़ी बने। विराट से पहले क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड ऐसा कर चुके हैं। कोहली ने यह रिकॉर्ड बनाने के लिए 386 मैचों में बल्लेबाजी की है।
इसे भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली के नाम दर्ज है एक शर्मनाक रिकॉर्ड, 4 साल बाद ही नहीं कर पाए ये काम
टी20 क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
14562 – क्रिस गेल (381)
13610 – एलेक्स हेल्स (474)
13557 – शोएब मलिक (487)
13537 – कीरोन पोलार्ड (594)
13001* – विराट कोहली (386)
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन)
विल जैक्स, रयान रिकेलटन, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन)
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पड्डिकल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।
93 दिन बाद मैदान में उतरे बुमराह
इस मैच के लिए मुंबई इंडियंस की टीम में दो बदलाव हुए हैं। जसप्रीत बुमराह करीब 93 दिन बाद मैदान पर लौटे हैं। वहीं पिछले मैच में चोट के कारण बाहर हुए रोहित शर्मा भी अब टीम में शामिल हैं जबकि आरसीबी बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मौजूदा सीजन में अब तक तीन में से 2 मैच जीते हैं। अब आरसीबी गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार से वापसी करने को बेताब होगी।
????????????????????-???????? ???????????????????????????????????????????? ✨
How much are you enjoying Virat Kohli’s knock at Wankhede? ❤
Updates ▶ https://t.co/Arsodkwgqg#TATAIPL | #MIvRCB | @imVkohli pic.twitter.com/vUcTDjhf2p
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2025
भारी है आरसीबी का पलड़ा
वहीं, मुंबई इंडियंस ने अब तक चार में से सिर्फ एक मैच जीता है। मुंबई ने एकमात्र जीत वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हासिल की थी और उसके खिलाड़ी इस मैच से प्रेरणा लेने की कोशिश करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की टीम हमेशा से बैंगलोर पर भारी रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 19 जीते हैं। जबकि बैंगलोर ने 14 जीते हैं। लेकिन पिछले 5 मैचों पर नजर डालें तो आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। आरसीबी ने पिछले 5 मैचों में से 3 जीते हैं।
आईपीएल में मुंबई बनाम बैंगलोर आमने-सामने
कुल मैच: 33
मुंबई जीती: 19
बेंगलुरु जीती: 14
इसे भी पढ़ें- Yuvarj Singh VS Virat Kohli: सोशल मीडिया पोस्ट के बाद सामने आई विराट और युवराज की अनबन