



नई दिल्ली। Lovlina Borgohain: टोक्यो ओलंपिक में मुक्केबाजी में भारत के लिए पदक जीतने वाली भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन भी अब अपना भार वर्ग बदलने पर विचार कर रही हैं। उन्होंने अपना भार वर्ग कम करने का विचार किया है। वह 75 किलोग्राम भार वर्ग से 70 किलोग्राम भार वर्ग में जाने पर विचार कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें- Khel Ratna Award: खेल रत्न से नवाजे जाएंगे मनु भाकर समेत ये चार खिलाड़ी
विनेश फोगाट ने भी बदला था भार वर्ग
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए 75 किलोग्राम भार वर्ग को समाप्त कर दिया है। 2024 के पेरिस ओलंपिक से पहले, भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भी अपने भार वर्ग में बदलाव किया था। उन्होंने अपने सामान्य वजन से कम श्रेणी में प्रतिस्पर्धा की, लेकिन बाद में उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके कारण उन्हें फाइनल में पहुंचने के बावजूद पदक गंवाना पड़ा। फाइनल के दिन भी उन्होंने वजन कम करने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकीं।
70 किग्रा में उतरने का विचार
आईओसी (IOC) ने बुधवार को ओलंपिक 2028 के लिए खिलाड़ियों के कार्यक्रम और कोटे का ऐलान किया। नए बदलाव चलते अब लवलीना को या तो 70 किलोग्राम में उतरना होगा या 80 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में जाना होगा। आईओसी के इस फैसले से खुद लवलीना भी हैरान हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए बिल्कुल नई खबर है और चौंकाने वाली भी है। अब लग रहा है कि, मुझे 70 किलोग्राम में उतरना होगा, क्योंकि 80 किलोग्राम से ऊपर जाना मेरे लिए काफी मुश्किल होगा।’
परीक्षण के बाद होगा फैसला
उनकी निजी कोच प्रणमिका बोरा भी इस घटनाक्रम से हैरान हैं। उन्होंने कहा, नए भार वर्ग को लेकर अंतिम फैसला फिटनेस और मेडिकल मूल्यांकन के बाद ही लिया जाएगा। बोरा ने कहा, ‘मैं इस खबर से हैरान हूं। किसी भी निर्णय पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। वह 70 और 80 दोनों भार वर्गों में लड़ सकती हैं, लेकिन इस पर फैसला लेने से पहले हमें कुछ परीक्षण करने होंगे।’
74 KG है नेचुरल वेट
लवलीना का प्राकृतिक वजन फिलहाल 74 किलोग्राम है। बोरा ने कहा कि, ज्यादा वजन कम करने से कमजोरी आ सकती है। पेरिस ओलंपिक के लिए लवलीना के साथ यात्रा करने वाली बोरा ने कहा, ‘अभी उनका नेचुरल वेट 74 किलोग्राम है और बहुत अधिक वजन कम करने से उनकी ताकत कम हो सकती है, इसलिए अभी कुछ भी फैसला लेने से पहले हम देखेंगे कि, उन्हें किस चीज से अधिक लाभ होगा।’
बरबार होगी महिला-पुरुष की भागीदारी
बता दें कि, पिछले महीने ही 2028 ओलंपिक में मुक्केबाजी को शामिल करने की पुष्टि हुई थी। पहली बार मुक्केबाजी में पुरुषों और महिलाओं की बराबर संख्या (सात-सात) होगी। नई ओलंपिक महिला श्रेणियों में 51 किलोग्राम (फ्लाईवेट), 54 किलोग्राम (बैंथमवेट), 57 किलोग्राम (फेदरवेट), 60 किलोग्राम (लाइटवेट), 65 किलोग्राम (वेल्टरवेट), 70 किलोग्राम (लाइट मिडलवेट) और 80 किलोग्राम से अधिक (हैवीवेट) शामिल हैं। ओलंपिक के लिए पुरुषों की नई भार श्रेणियां हैं: 55 किग्रा (बैंटमवेट), 60 किग्रा (लाइटवेट), 65 किग्रा (वेल्टरवेट), 70 किग्रा (लाइट मिडिलवेट), 80 किग्रा (लाइट हैवीवेट), 90 किग्रा (हैवीवेट) और 90 किग्रा से अधिक (सुपर हैवीवेट)।
इसे भी पढ़ें- Assembly Election Result: विनेश फोगाट ने मारी बाजी, 6015 वोटों हजार से जीता चुनाव