Home » खेल » IPL 2025 LSG vs GT: पूरन और एडेन की विस्फोटक पारी के आगे लाचार हुआ लखनऊ, 6 विकेट से हारा

IPL 2025 LSG vs GT: पूरन और एडेन की विस्फोटक पारी के आगे लाचार हुआ लखनऊ, 6 विकेट से हारा

News Portal Development Companies In India
IPL 2025 LSG vs GT

नई दिल्ली  IPL 2025 LSG vs GT: आईपीएल 2025 के 26वें नबंर के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) की भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में एलएसजी ने जीटी को 6 विकेट से हरा दिया है। शनिवार 12 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में एलएसजी को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 19.3 ओवर में ही प्राप्त कर लिया।

इसे भी पढ़ें- IPL 2025: निराश हुए धोनी के फैंस, सोशल मीडिया पर ट्रेड हुआ ‘सॉरी रुतुराज’

लखनऊ को मिला था 181 रनों का लक्ष्य

IPL 2025 LSG vs GT

बता दें कि, इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की यह छह मैचों में चौथी जीत है। वहीं, गुजरात टाइटंस की छह मैचों में यह दूसरी हार है। 181  रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की। कप्तान ऋषभ पंत और एडेन मार्करम ने 6.2 ओवर में 65 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। पंत ने 18 गेंदों में 21 रन बनाये, जिसमें 4 चौके भी शामिल हैं। वे ‘इम्पैक्ट सब’ प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। पंत के बाद निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला और उन्होंने भी तेज गति से रन बनाये।

साईं ने एक ही ओवर में जड़े 3 छक्के

पूरन ने आर. साई किशोर के एक ही ओवर में तीन छक्के जड़े। इसी बीच एडेन मार्करम ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। नतीजतन, एलसीजी ने 10 ओवर में 114 रन बना लिए। गुजरात टाइटंस को दूसरी सफलता भी प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई। उन्होंने एडेन मार्करम को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। मार्करम ने 31 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए। मार्करम और पूरन के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई।

23 गेंदों में निकोलस ने पूरा किया अर्धशतक

IPL 2025 LSG vs GT

मार्करम के आउट होने के कुछ ही देर बाद ही निकोलस पूरन ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। निकोलस पूरन को रशीद खान ने आउट किया। वे 61 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान निकोलस ने 34 गेंदों पर सात छक्के और एक चौका लगाया। इस रन स्कोर के साथ लखनऊ की जीत की राह आसान हो गई। आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 6 रन बनाने थे, जो तीसरी गेंद पर ही बन गए। ‘इम्पैक्ट सब’ आयुष बदोनी 28 और अब्दुल समद 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।

विकेट पतन

65-1 (ऋषभ पंत, 6.2 ओवर), 123-2 (एडेन मार्करम, 11.1 ओवर), 155-3 (निकोलस पूरन, 15.2 ओवर), 174-4 (डेविड मिलर, 18.4 ओवर)

लखनऊ जायंट्स ने जीता टॉस 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और गुजरात टाइटंस को  बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गुजरात ने अच्छी पारी की शुरुआत की और छह विकेट पर 180 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 120 रनों की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी के दौरान शुभमन ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं सुदर्शन ने 32 गेंदों में अर्धशतक लगाया। लखनऊ को पहली सफलता 13वें ओवर में मिली, जब शुभमन गिल बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आवेश खान की गेंद पर एडेन मार्करम को कैच दे बैठे। 38 गेंदों पर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से शुभमन गिल में 60 रन बनाए।

लगातार गिरे जीटी के विकेट

IPL 2025 LSG vs GT

इसके बाद स्पिनर रवि बिश्नोई ने एक ही ओवर में साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर को भी पवेलियन भेज दिया। सुदर्शन ने 37 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए। वही, सुंदर को दो रनों से ही संतोष करना पड़ा। इसके बाद क्रीज पर आये विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी 16 रन बनाकर स्पिनर दिगवेश सिंह राठी का शिकार बन गये। लगातार विकेट गिरने की वजह से गुजरात टाइटंस 200 रन के आंकड़े से काफी दूर रह गई।

पारी के आखिरी ओवर में भी गुजरात टाइटंस ने शेरफेन रदरफोर्ड (22) और राहुल तेवतिया (0) के विकेट गंवाए। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। दिगवेश सिंह राठी और आवेश खान की झोली में एक-एक विकेट गिरे।  गुजरात ने आखिरी 8 ओवर में 60 रन बनाए और 6 विकेट गंवाए।

विकेट पतन

120-1 (शुभमन गिल, 12.1 ओवर), 122-2 (साई सुदर्शन, 13.1 ओवर), 127-3 (वॉशिंगटन सुंदर, 13.6 ओवर), 145-4 (जोस बटलर, 16.4 ओवर), 176-5 (शेरफेन रदरफोर्ड , 19.3 ओवर), 176-6 (राहुल तेवतिया, 19.4 ओवर)

कुलवंत की जगह सुंदर को शामिल किया टीम में

IPL 2025 LSG vs GT

इस मैच के लिए गुजरात टाइटंस ने वॉशिंगटन सुंदर को अपनी प्लेइंग-11 में शामिल किया। इसके लिए कुलवंत खेजरोलिया को बाहर बैठना पड़ा। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने बल्लेबाज हिम्मत सिंह को प्लेइंग-11 में जगह दी। दरअसल, लखनऊ के बल्लेबाज मिशेल मार्श पारिवारिक कारणों से इस मैच का हिस्सा नहीं बने।

गुजरात टाइटंस प्लेइंग-11

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, अरशद खान, राशिद खान, मोहम्मद सिराज,आर साई किशोर।

इम्पैक्ट सब:प्रसिद्ध कृष्णा
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग-11

एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह,  शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी

इम्पैक्ट सब: आयुष बदोनी

आईपीएल (IPL) के इतिहास में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच कुल 6 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 2 और गुजरात टाइटन्स (GT) ने 4 में जीत दर्ज की है। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रन से जीत दर्ज की थी।

लखनऊ बनाम गुजरात H2H

कुल मैच: 6
गुजरात जीता: 4
लखनऊ जीता: 2

गुजरात टाइटंस टीम

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा,  राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया,  कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जानत, निशांत सिंधु।

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर),  आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बदोनी,  युवराज चौधरी, राजवर्धन हेंगरगेकर, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, ।

इसे भी पढ़ें- SRH vs GT: शुभमन ने की सिराज की तारीफ़, गेंदबाजों को बताया गेम चेंजर

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?