Home » खेल » India-England Test Series: इंग्लैंड के इस दिग्गज ने बताया- कौन होगा भारतीय क्रिकेट टीम का अगला टेस्ट कप्तान

India-England Test Series: इंग्लैंड के इस दिग्गज ने बताया- कौन होगा भारतीय क्रिकेट टीम का अगला टेस्ट कप्तान

News Portal Development Companies In India
India-England Test Series

नई दिल्ली। India-England Test Series:  भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब इस बात की चर्चा तेज हो गई कि, अब टीम का अगला कप्तान कौन होगा? इसके साथ ही ये भी चर्चा ही रही है कि, क्या अगला कप्तान भी टीम को उतनी ही मजबूत स्थिति में रख पायेगा जैसे के रोहित और विराट ने रखा था? टेस्ट क्रिकेट से रोहित और विराट के संन्यास लेने को इंग्लैंड में पूर्व कप्तान मोईन अली भारतीय टीम का बड़ा नुकसान मानते हैं और इंग्लैंड के लिए फायदेमंद।

इसे भी पढ़ें- Rohit-Virat Retirement: 2027 के वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे रोहित-विराट, इस दिग्गज खिलाड़ी के बयान से फैंस मायूस

20 जून से शुरू होगी इंडिया-इंग्लैंड सीरिज

India-England Test Series

बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होनी है। ये सीरिज 20 जून से इंग्लैंड के हेडिंग्ले, लीड्स में शुरू होगी। मोईन कहते हैं कि, रोहित और विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की कमी मेजबान टीम के लिए फायदेमंद साबित होगी और उसे जीत दिला सकती है। ये सीरिज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत भी होगी।

भारतीय टीम को होगा नुकसान

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में मोईन अली ने कहा, यह निश्चित रूप से इंग्लैंड के लिए बड़ी बढ़त है। दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे पर कई बार आ चुके हैं और यहां की पिच को अच्छे से समझते हैं। उन्होंने कहा,  पिछली बार जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर आई थी, तब रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। वे दोनों (रोहित-विराट)  टीम को बहुत अच्छे से लीड करते हैं। ऐसे ने जब वे नहीं होंगे तो भारतीय टीम को इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है।

शुभमन बन सकते हैं कप्तान

India-England Test Series

मोईन अली टेस्ट कप्तानी के लिए शुभमन गिल को सबसे बेहतर मानते हैं। साथ ही वे ये भी मानते हैं कि, उनके पास नेतृत्व का एक्सपीरियंस अभी कम है। उन्होंने कहा, अगर जसप्रीत बुमराह फिट होते, तो वह कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प हो सकते थे, लेकिन अभी चूंकि बुमराह फिट नहीं हैं, तो मुझे लगता है शुभमन गिल को ही कप्तानी का जिम्मा मिल सकता है। हालांकि, बीसीसीआई बुमराह को कप्तान बनाना चाहेगा क्योंकि उन्हें इसका अनुभव है।  वे पहले भी यह भूमिका निभा चुके हैं, लेकिन इस समय वे चोटिल हैं, जिससे वे इस सीरिज का हिस्सा नहीं होंगे।

इंग्लैंड में कप्तानी होती है मुश्किल

India-England Test Series

अली ने कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए पहली बार इंग्लैंड में कप्तानी करना मुश्किल होता है। हालांकि, उन्होंने ये भी माना कि, रोहित और विराट के बिना भी भारतीय टीम मजबूत है, खासकर बल्लेबाजों को लेकर। मोईन अली ने यह भी कहा कि, भारत के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को  इंग्लैंड में खेलने का अनुभव अभी नहीं है, जो टीम के लिए चुनौती बन सकता है।

विराट को देखने के लिए जुटती थी भीड़

India-England Test Series

विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर मोईन अली ने कहा कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए बड़ा झटका है। कोहली इस फॉर्मेट के अग्रदूत रहे हैं और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को आगे बढ़ाया है। उनके आने से स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ बढ़ गई थी। सचिन तेंदुलकर के बाद, वह ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम आते थे। हर फार्मेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनका खेल का आक्रामक अंदाज हर किसी को पसंद आता था। वह न सिर्फ एक बेहतरीन खिलाड़ी थे बल्कि शानदार कप्तान भी थे। टेस्ट क्रिकेट में उनके योगदान को कोई नहीं भूल पायेगा।

 

इसे भी पढ़ें- Rohit Sharma Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं रोहित शर्मा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?