
नॉर्थम्प्टन। India-England Test Series: आगामी 20 जून से भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरिज शुरू होने जा रही है। इसके लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई है और वहां अभ्यास मैच खेल रही है। यहां इंडिया ए टीम के दो चार दिवसीय मैच सोमवार को समाप्त हुए। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुए ये दोनों मैच कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में खेले गए, जो ड्रॉ रहे।
इसे भी पढ़ें- England Playing 11: 22 जनवरी से शुरू होगी भारत-इंग्लैंड T20 सीरिज, ये है प्लेइंग 11
खिलाड़ियों के लिए अहम थे मैच

इन दोनों मुकाबलों में भारत के 19 खिलाड़ियों से भाग लिया। ये दोनों ही मैच इन सभी खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहे क्योंकि इनमें से 12 प्लेयर्स को विदेश धरती पर वहां की परिस्थितियों में अपनी प्रतिभा दिखाने और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को प्रभावित करने का मौका था। वहीं, बाकी के उन साथ खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस का अवसर था, जो 20 जून से होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरिज में हिस्सा लेंगे।
Vibes. Form. Focus ????#TeamIndia in full prep mode at Beckenham ???? #ENGvIND pic.twitter.com/kBkDiGetmp
— BCCI (@BCCI) June 9, 2025
आठ साल बाद नायर की वापसी

अभी 16 जून को भी बेकेनहम में इंडिया ए टीम इंग्लैंड में एक मैच खेलेगी, जो शुभमन गिल की टीम के खिलाफ होगा। इसमें से सात खिलाड़ी, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल करुण नायर, यशस्वी जायसवाल, नीतीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल सीनियर टीम में शामिल हो गए हैं। कहा जा रहा है कि, करुण नायर आठ साल बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। उन्हें टीम में विराट कोहली के स्थान पर यानी चौथे नबंर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है।
केएल राहुल ने खुद को किया साबित
नायर ने पिछले साल रणजी ट्राफी में दोहरा शतक लगाकर अपनी प्रतिभा दिखा दी थी। दूसरे में मैच में भी 40 और 15 रन बनाये थे। वहीं, केएल राहुल ने भी आस्ट्रेलिया में खेले गये मैच में बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन किया था। केएल पहले इंडिया ए टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन आईपीएल जल्दी खत्म होने के बाद उन्होंने चयनकर्ताओं से टीम ए में शामिल करने का अनुरोध किया। इसके बाद राहुल ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए दूसरे मैच में शतक और अर्धशतक जड़कर ये साबित कर दिया कि, वह अच्छी फॉर्म में हैं।
Touchdown UK ????#TeamIndia have arrived for the five-match Test series against England ????#ENGvIND pic.twitter.com/QK5MMk9Liw
— BCCI (@BCCI) June 7, 2025
स्विंग गेंद के खिलाफ कमजोर दिखे जायसवाल
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। वही, बीते दिनों में खेले गये मुकाबले में वह स्विंग गेंद के खिलाफ थोड़े कमजोर भी दिखे। जायसवाल चार परियों में महज 107 रन ही बना पाए, जिसमें एक अर्ध शतक शामिल।

यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे, लेकिन वह स्विंग होती गेंद के खिलाफ थोड़े कमजोर दिखे। उन्होंने चार पारियों में 107 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। इंडिया ए टीम का नेतृत्व अभिमन्यु ईश्वरन कर रहे हैं। वह भारत के बैक-अप ओपनर भी हैं। ईश्वरन ने दोनों मैचों में अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 167 रन बनाए, लेकिन शार्दुल ठाकुर और नीतीश रेड्डी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
रेड्डी और शर्दुल को टीम में जगह मिलना मुश्किल
ऐसे में कम ही उम्मीद है कि, उन्हें टेस्ट सीरिज की प्लेइंग 11 में जगह दी जाएगी। हालांकि, रेड्डी ने आस्ट्रेलिया में बेहतर प्रदर्शन किया था, जिससे संभावना थी कि, उन्हें आगे ले जाया जायेगा, लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनकी गेंदबाजी डगमगा सी गई है। वे यहां ज्यादा विकेट नहीं ले पाए। उन्होंने दो मैचों में सिर्फ दो विकेट ही चटकाए और चार पारियों में एक अर्धशतक के साथ मात्र 135 रन ही बन पाए। शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया था।
इसे भी पढ़ें- India-England Test Series: इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों ने बहाया पसीना, जमकर की प्रैक्टिस









Users Today : 12

