
नई दिल्ली। Test Records: क्रिकेट के सबसे मुश्किल और प्रतिष्ठित फार्मेट में से एक है टेस्ट क्रिकेट। इसमें खिलाड़ियों की खेल क्षमता आसानी से आंकी जा सकती है। इस फार्मेट में इस्तेमाल होने वाली गेंदों का वजन 155.9 से 163 ग्राम के बीच होता है। ये गेंद काफी कठोर होती है, जिससे इसके लगने पर खिलाड़ियों के जख्मी होने का भी काफी खतरा होता है। इस खेल में अगर कोई खिलाड़ी दोहरा शतक लगाता है या इससे ज्यादा रन बनाता है, तो इसे उसकी मानसिक और तकनीकी दृढ़ता का सबूत माना जाता है। दो सौ से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम इतिहास में दर्ज हो जाता है। इस लेख में हम जानेंगे टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी कौन-कौन हैं।
डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) – 12 दोहरा शतक

आस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन को टेस्ट क्रिकेट का बेताज बादशाह कहा जाता था। उन्होंने महज 52 टेस्ट मैच खेले और 12 दोहरे शतक लगाए। उनका टेस्ट क्रिकेट का करियर औसतन 99.94 का रहा, जो आज भी अपने आप में एक बड़ी कामयाबी है। ब्रैडमैन ने 80 पारियों में 6996 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 334 का था।
कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 11 दोहरा शतक

कुमार संगकारा का नाम इस लिस्ट में दूसरे नबंर पर है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान और तकनीकी रूप से बेहद सक्षम बल्लेबाज का तौर पर फेमस कुमार संगकारा ने 134 टेस्ट मैच खेले और 11 दोहरे शतक जड़े। उन्होंने 233 पारियों में 12400 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनका सर्वोच्च स्कोर 319 का रहा और उनका औसत 57.40 का है।
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 9 दोहरे शतक

ब्रायन लारा का नाम क्रिकेट जगत के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में शामिल है। ब्रायन लारा ने भी 131 टेस्ट मैचों में 9 दोहरे शतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 400 रन का है, जिसे टेस्ट क्रिकेट का अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी माना जाता है।
वॉली हैमंड (इंग्लैंड) – 7 दोहरे शतक

इस लिस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज वॉली हैमंड का नाम चौथे स्थान पर है। उन्होंने 85 टेस्ट मैच खेले और 7 दोहरे शतक लगाये। हैमंड ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 140 पारियां खेली और 7249 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 336 रन रहा।
विराट कोहली (भारत) – 7 दोहरे शतक

टेस्ट क्रिकेट से हाल में ही सन्यास लेने वाले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। विराट ने अब तक 123 टेस्ट मैच खेले हैं और 7 दोहरे शतक लगाए हैं। कोहली ने अपने करियर की 210 पारियों में 9230 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रन है और उनका औसत 46.85 है।
इसे भी पढ़ें- Fight On Cricket Field: मैदान पर भिड़े क्रिकेटर, हुई हाथापाई, अंपायर को भी नहीं छोड़ा: देखें वीडियो









Users Today : 20

