Home » खेल » Most Runs In Asia Cup T20: एशिया कप में किस खिलाड़ी ने बनाएं हैं सबसे ज्यादा रन, यहां देखें लिस्ट

Most Runs In Asia Cup T20: एशिया कप में किस खिलाड़ी ने बनाएं हैं सबसे ज्यादा रन, यहां देखें लिस्ट

News Portal Development Companies In India

Most Runs In Asia Cup T20: आगामी नौ सितंबर से युएई में क्रिकेट एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है।  ये एशिया कप का 17 वां संस्करण है।  इस कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी और 2016 में इसे पहली बार टी20 फार्मेट में खेला गया था। ऐसा तीसरी बार होगा जब एशिया कप टी20 फार्मेट में खेला जायेगा। अब तक के रिकार्ड पर गौर करें तो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाया है, लेकिन इस बार कोहली मैदान में नहीं होंगे, ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को उनकी कमी खलेगी।  विराट के बाद रोहित शर्मा और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान इस फार्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

इसे भी पढ़ें- Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के 17 साल पूरे, ऐसा रहा करियर और रिकॉर्ड

युएई में होने वाला एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इससे पहले 2016 और 2022 में ये टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। इस फॉर्मेट में एशिया कप के कुल 24 मुकाबले हो चुके हैं।  2016 में 11 और 2022 में 13 मैच इस फार्मेट में खेले गये थे। इन दोनों संस्करणों को मिलाने पर सबसे ज्यादा रन जिस खिलाड़ी ने बनाया था वह थे विराट कोहली। वहीं इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। फ़िलहाल ये दोनों खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। पाकिस्तान के टॉप रन स्कोरर इस बार एशिया कप के लिए खेलने वाली टीम में शामिल नहीं हैं।

 विराट कोहली (429)

 विराट कोहली

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस प्रारूप से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। कोहली अब केवल वनडे प्रारूप में ही खेलते हैं। कोहली ने दोनों सीज़न में कुल 10 मैचों की 9 पारियों में 429 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ नाबाद 122 रन था। यह विराट का टी20 अंतरराष्ट्रीय में एकमात्र शतक है।

मोहम्मद रिजवान (281)

 रोहित शर्मा

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहने वाले मोहम्मद रिजवान विराट कोहली से काफी पीछे है। रिजवान ने इस फार्मेट में 6 मैच खेले और 281 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतकीय पारी शामिल है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रिजवान इस बार एशिया कप नहीं खेलेंगे।

 रोहित शर्मा (271)

 रोहित शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया। रोहित अब सिर्फ ओडीआई फॉर्मेट में खेलते हैं। उन्होंने एशिया कप में 9 मैच खेले और 141.14 की स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।

बाबर हयात (235)

बाबर हयात

इस लिस्ट हांगकांग के बाबर हयात चौथे स्थान पर है। वे रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने से सिर्फ 37 और दूसरे नंबर पर पहुंचने से 47 रन दूर हैं। हालांकि उनके लिए विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ना न मुमकिन है क्योंकि वे कोहली से अभी 194 रन पीछे हैं। बाबर हयात ने इस फार्मेट में 5 पारियां खेली और 235 रन बनाए हैं।

  इब्राहिम जादरान (196)

  इब्राहिम जादरान

अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान एशिया कप टी20 में इस लिस्ट में पांचवें नबंर पर हैं। जारदान 5 पारियां खेलते हुए 196 रन बनाए हैं। वह एशिया कप 2025 में भी अफगानिस्तान की तरफ से मैदान में उतरेंगे।

इसे भी पढ़ें-Test Records: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?