



IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीमें भी आमने-सामने होंगी। रविवार 14 सितंबर को दोनों देशों की टीमों की भिड़ंत होगी। इस मुकाबले पर देश भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें रहेंगी।
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इसे लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि, जब तक दोनों देशों के बीच सबंध सुधर नहीं जाते तब तक न तो कोई व्यापार होना चाहिए और न ही क्रिकेट।
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2025 Schedule: जल्द जारी होगा एशिया कप का शेड्यूल, भारत-पाकिस्तान की टीमें भी होगीं आमने-सामने!
मुंबई में बोले हरभजन
पूर्व क्रिकेटर ने ये बात मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा, भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा सुर्ख़ियों में रहता है, इस पर दोनों देशों की जनता की निगाहें टिकी होती हैं, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिन्दूर के बाद से दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गये हैं। ऐसे में दोनों देशों के बीच न तो व्यापार होना चाहिए और न ही खेल।
मैच से पहले सुधरने चाहिए रिश्ते
उन्होंने कहा- हम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स खेल रहे थे, लेकिन हमने पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेला। उन्होंने आगे कहा- हर किसी की अपनी सोच है, लेकिन मेरी राय में ये मैच नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा- हालांकि सरकार कहती है कि दोनों देशों के बीच मैच हो सकता है, लेकिन सबसे अहम है दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरने चाहिए।
नहीं बिक रहे टिकट
हालांकि, एशिया कप में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर इस बार लोगों के बीच कुछ खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में साफ़ कहा जा सकता है कि देश की जनता भी दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को लेकर खुश नहीं है। रिपोर्ट है कि, पहले जहां दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को देखने की होड़ लोगों में इतनी ज्यादा होती थी कि कुछ ही घंटे में सारे टिकट बिक जाते थे, लेकिन इस बार अभी भी हर स्टैंड के टिकट उपलब्ध हैं।
पहलगाम हमले से बढ़ा तनाव
गौरतलब है कि, इसी साल 22 अप्रैल को आतंकियों में पहलगाम में 26 भारतीयों को मौत के घाट उतार दिया था। इस आतंकी हमले के तार सीधे पाकिस्तान से जुड़े थे, जिससे लोगों में पाकिस्तान को लेकर काफी गुस्सा था। वहीं, भारत ने भी इस हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिन्दूर लांच किया और पीओके व पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।
रविवार को होगा मुकाबला
इस ऑपरेशन में सौ से अधिक आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद से पहले से भी तनावपूर्ण रहे भारत-पाकिस्तान के रिश्ते और खराब हो गये। एशिया कप से पहले हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब रविवार को दोनों देशों की टीमें आमने-सामने होंगी।
इसे भी पढ़ें- Most Runs In Asia Cup T20: एशिया कप में किस खिलाड़ी ने बनाएं हैं सबसे ज्यादा रन, यहां देखें लिस्ट