



नई दिल्ली। Asia Cup 2025: रविवार को दुबई के इंटरनेशनल मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2025 का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें भारत ने पड़ोसी मुल्क को बुरी तरह से रौंदते हुए ख़िताब कर कब्जा कर लिया। भारत की इस जीत को न सिर्फ देशवासियों की सराहना मिली, बल्कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पर ट्वीट किया और ऑपरेशन सिन्दूर से जोड़ दिया, जिससे पाकिस्तान को मिर्ची लग गई और पीसीबी अध्यक्ष और एसीसी चीफ मोहसिन नकवी ने ट्वीट कर इसका विरोध किया।
इसे भी पढ़ें- India vs Oman Asia Cup 2025: ट्रोलर्स के निशाने पर आए शुभमन गिल, लोग बोले ‘फ्रॉड’, गंभीर को भी नहीं बक्शा
ऑपरेशन सिन्दूर से जोड़ी जीत
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही सेम रहा- भारत जीत गया। हमारे क्रिकेटर्स को बधाई।’ मोदी के इस बयान के बाद सूर्य कुमार यादव ने भी बड़ा बयान दे दिया है। सूर्यकुमार यादव ने एक एजेंसी से बात करते हुए पीएम मोदी की पोस्ट पर ख़ुशी जताई और कहा, जब देश का नेता खुद सामने आकर समर्थन करता है, तो खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है और उन्हें प्रेरणा मिलती है। सूर्यकुमार ने यह भी कहा कि, पूरा देश इस वक्त जीत का जश्न मना रहा है, जब टीम वापस आएगी तो उन्हें और भी अच्छा लगेगा।
#OperationSindoor on the games field.
Outcome is the same – India wins!
Congrats to our cricketers.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2025
5 विकेट से हराया पाकिस्तान को
सूर्य कुमार ने आगे कहा, देश के नेता का ‘फ्रंट फुट पर बल्लेबाजी’ करना बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, पीएम के ट्वीट से उन्हें लगा जैसे उन्होंने खुद स्ट्राइक ली और रन बनाए। ‘एशिया कप 2025’ का फाइनल दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। यहां उसका मुकाबला अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से था, जहां भारत के दिग्गजों में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर कप अपने नाम कर लिया।
भारत ने 9वीं बार जीती ट्रॉफी
इस जीत के बाद, भारतीय टीम ने पीसीबी अध्यक्ष और एसीसी चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। बता दें कि, भारतीय टीम ने नौवी बार ये खिताब जीता है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। इसके बाद श्रीलंका ने छह बार ये ट्राफी जीती है। वहीं, पाकिस्तान सिर्फ दो बार ये ख़िताब अपने नाम कर पाया है। भारतीय टीम ने 2023 में वनसे एशिया कप और टी20 का ख़िताब जीतने में सफल रही थी।
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2025: पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद भी बड़े नुकसान में टीम इंडिया