Home » खेल » Asia Cup trophy: मोहसिन नकवी का पीछा नहीं छोड़ रहा ट्रॉफी चोरी का सवाल, अबरार के निकाह में भी दिखाई बेशर्मी

Asia Cup trophy: मोहसिन नकवी का पीछा नहीं छोड़ रहा ट्रॉफी चोरी का सवाल, अबरार के निकाह में भी दिखाई बेशर्मी

News Portal Development Companies In India
SURYAKUMAR YADAV AND TEAM ASIA CUP FINAL

 कराची। Asia Cup trophy:  पिछले कई दिनों से चर्चा में रहे पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर अबरार अहमद की शादी में शिरकत की। अबरार की शादी कराची में संपन्न हुई।  इस कार्यक्रम में भी नकवी एशिया कप की ट्रॉफी से जुड़े सवाल से बच नहीं सके। दरअसल,  बीते 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मैच भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्कूल में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में भारत में जीत हासिल की और 9वीं बार एशिया कप की   ट्रॉफी अपने नाम की, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ, जो क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था।

इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2025: टीम इंडिया बनी चैंपियन, मोदी ने किया ट्वीट, बिलबिलाया पाकिस्तान

सूर्य कुमार ने ट्रॉफी लेने से किया था इंकार

SURYAKUMAR YADAV AND TEAM ASIA CUP FINAL

इस बार भारतीय खिलाड़ियों को ट्रॉफी पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी देना चाहते थे, लेकिन इंडियन टीम के कप्तान सूर्य कुमार ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से साफ़ इंकार कर दिया और बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाया। अबरार की शादी में भी ट्रॉफी से जुड़े सवाल से नकवी बच नहीं पाए। यहां एक पत्रकार ने उनसे पूछा, क्या सूर्य कुमार यादव ने ट्रॉफी लेने से मना नहीं किया था, इस पर नकवी कोई जवाब नहीं दे पाए और हंस कर जवाब टाल दिया। इसके पत्रकार ने एक और सवाल किया, अब एशिया कप का भविष्य क्या है।  इस पर भी नकवी कोई जवाब नहीं दे सके और हंसने लगे।

नकवी कई बार दे चुके हैं युद्ध की धमकी

SURYAKUMAR YADAV AND TEAM ASIA CUP FINAL

बता दें कि, मोहसिन नकवी पीसीबी के चयरमैन होने के साथ ही एसीसी के प्रमुख और पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं। वे कई बात भारत के खिलाफ युद्ध की बात भी कर चुके हैं। बावजूद इसके मोहसिन चाहते थे कि टीम इंडिया को एशिया कप की ट्रॉफी वे खुद दें, लेकिन टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से साफ़ इनकार कर दिया। इसके बाद नकवी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं सौंपी और उसे अपने साथ लेकर चले गये।

कानूनी सलाह ले रहा BCCI

SURYAKUMAR YADAV AND TEAM ASIA CUP FINAL

बताया जाता है कि, एसीसी की बैठक में जब बीसीसीआई ने नकवी से ट्रॉफी के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने कहा था कि सूर्य कुमार उनके ऑफिस में आकर ट्रॉफी ले सकते हैं।  इस पर बीसीसीआई ने साफ़ मना करते हुए जवाब दिया था कि, जब स्टेडियम में सूर्य कुमार ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था तो, ऑफिस आकर ट्रॉफी लेने का सवाल ही नहीं उठता।  फ़िलहाल बीसीसीआई इस बारे में कानूनी सलाह ले रहा है। बता दें कि, अबरार अहमद के निकाह में मोहसिन नकवी के अलावा पाकिस्तानी टीम के कई खिलाड़ी भी मौजूद थे।

 

इसे भी पढ़ें- CPCB Report से मचा हड़कंप, इस खतरनाक बैक्टीरिया मिले पानी में स्नान कर रहे हैं महाकुंभ में आये श्रद्धालु

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?