Home » खेल » Vijay Hazare Trophy 2025: रोहित-विराट पर ‘विजय हजारे ट्रॉफी’ खेलने का बन रहा दबाव, जानें क्या कहा BCCI ने

Vijay Hazare Trophy 2025: रोहित-विराट पर ‘विजय हजारे ट्रॉफी’ खेलने का बन रहा दबाव, जानें क्या कहा BCCI ने

News Portal Development Companies In India
Vijay Hazare Trophy 2025

नई दिल्ली। Vijay Hazare Trophy 2025: हाल ही में हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की। इस जीत का श्रेय टीम के दो पूर्व कप्तानों विराट कोहली और रोहित शर्मा को जाता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रनों की ऐसी बौछार लगाई कि अफ्रीकन टीम चारों खाने चित्त हो गई। अब इन दिग्गज खिलाड़ियों (रोहित और विराट) ने  विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा लेने का फैसला किया है, जिससे विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, कुछ पूर्व खिलाड़ियों का आरोप है कि, बीसीसीआई द्वारा इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों पर विजय हजारे ट्राफी 2025 खेलने का दवाब बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें- Arjun Tendulkar: इस बड़े टूर्नामेंट में धमाल मचाएंगे सचिन तेंदुलकर के लाडले

पूर्व क्रिकेटर्स ने की आलोचना

Vijay Hazare Trophy 2025

पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि, ये सरासर गलत है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने तो बीसीसीआई से अपील की है कि RO KO (रोहित-कोहली) को फैसला लेने की छूट दी जाये। उन पर विजय हजारे ट्राफी खेलने का दबाव न बनाया जाये। अब बीसीसीआई ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि दोनों दिग्गजों पर विजय हजारे ट्राफी खेलने का कोई दबाव नहीं बनाया गया है।

बता दें कि, हाल में ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि,  बीसीसीआई की तरफ से रोहित और विराट से कहा गया था, कि अगर वे विश्व कप 2027 खेलना चाहते हैं, तो उन्हें विजय हजारे ट्राफी खेलना होगा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि, बीसीसीआई ने ये फैसला बार्डर गवास्कर ट्राफी खेलने के दौरान आस्ट्रेलिया में हुई भारतीय टीम की दुर्गति की बाद लिया था। बीसीसीआई के इस फैसले में साफ कहा गया था कि, सेंट्रल कांट्रेक्ट में शामिल हर खिलाड़ी को इंटरनेशनल शेड्यूल से राहत मिलने के बाद घरेलू मैच में भी हिस्सा लेना होगा अनिवार्य होगा।

बीसीसीआई ने स्पष्ट की स्थिति

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, विराट और रोहित पर भी इसी कांट्रेक्ट के तहत विजय हजारे ट्राफी खेलने का दबाव बनाया गया है। बता दें कि, ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं। विजय हजारे ट्राफी खेलने के लिए रोहित और विराट पर दबाव बनाने की खबर आने के बाद कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने इसकी तीखी आलोचना की और बीसीसीआई से  अपील की, कि इन दिग्गज क्रिकेटरों के साथ उचित व्यवहार किया जाये। पहले तो बीसीसीआई की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई लेकिन अब बोर्ड ने इस पूरे मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि, बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया है कि, रोहित और विराट पर कोई दबाव नहीं बनाया गया है। विजय हजारे ट्राफी खेलना उनका पहले से ही तय था।

24 दिसंबर  से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी

Vijay Hazare Trophy 2025

गौरतलब है कि, गत सप्ताह पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने दिल्ली व डिस्ट्रिक्ट्स क्रिकेट एसोसिएशन को फोन किया था और कहा था कि, विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए वह उपलब्ध है। इसकी पुष्टि खुद  DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली ने की थी। इधर, रोहित शर्मा ने भी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को कन्फर्म कर दिया है कि, 24 दिसंबर से शुरू हो रही  विजय हजारे ट्राफी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस साल जनवरी में दिल्ली और मुंबई के लिए खेले गये 1-1 रणजी ट्रॉफी में भी इन दोनों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद इन्होंने अपने टेस्ट करियर से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।

इसे भी पढ़ें- ODI World Cup 2027: रोहित-विराट ही नहीं, इन खिलाड़ियों के भी ‘वर्ल्ड कप 2027’ खेलने पर संशय

गौतम गंभीर से चल रहा टकराव 

Vijay Hazare Trophy 2025

कहा जा रहा है कि, रोहित और विराट का पिछले कुछ समय से क्रिकेट के हेड कोच गौतम गंभीर से टकराव चल रहा है, जो कई बार सामने भी आ चुका है। इसी के चलते उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। इधर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेले गये वनडे मैच में दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद भी कोच गौतम गंभीर इनसे संतुष्ट नहीं दिख रहे और वे इन्हें  वर्ल्ड कप 2027 के लिए दावेदार नहीं मान रहे हैं।

मौके का फायदा उठाएं लड़के 

गंभीर ने कहा, ‘वे वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स हैं और ड्रेसिंग रूम में उनका अनुभव बेहद अहम है। वे ऐसा (टीम को जिताना) लंबे समय से करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, उम्मीद है, कि वे ऐसा ही करना जारी रखेंगे, जो 50 ओवर्स के फॉर्मेट के लिहाज से टीम के लिए बेहद अहम साबित होगा।’ इस दौरान जब गौतम गंभीर से दोनों (रोहित शर्मा और विराट कोहली ) के वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,’पहले तो ये समझना आवश्यक है, कि वनडे वर्ल्ड कप दो साल बाद है। वर्तमान में मौजूद रहना बेहद अहम है। साथ ही ये भी अहम है कि युवा लड़के उन्हें मिल रहे मौके का लाभ उठाएं और खुद को साबित करें।

फार्म में हैं रोहित-विराट

Vijay Hazare Trophy 2025

बता दें कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा इन दिनों फ़ार्म में हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 6 वनडे मैच खेले। इस दौरान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में असफल हुए, लेकिन इसके बाद एक शतक और एक अर्ध शतक जड़ा। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए  3 मैचों में से दो में अर्ध शतक और एक में 146 रनों की शानदार पारी खेली।

फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के करीब 6 महीने बाद दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेला। इधर, विराट कोहली ने भी ऑस्ट्रेलिया में पहले दोनों मैच में शून्य पर आउट होने के बाद तीसरे मैच में अर्ध शतक लगाया था। इसके बाद हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गये घरेलू वनडे सीरीज में भी उन्होंने 2 शतक और 1 नॉटआउट फिफ्टी के साथ 302 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए।

 

इसे भी पढ़ें- International Cricket Retirement: रोहित-विराट के बाद अब एक और बड़े खिलाड़ी ने लिया संन्यास लेने का ऐलान

 

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?