Home » खेल » IND vs NZ ODI: कल होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरिज का पहला मुकाबला, यहां देख सकेंगे दर्शक

IND vs NZ ODI: कल होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरिज का पहला मुकाबला, यहां देख सकेंगे दर्शक

News Portal Development Companies In India
IMAGE

  नई दिल्ली। IND vs NZ ODI: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत तीन मैचों की वनडे सीरिज में होगी। दोनों टीमों के बीच इस सीरिज का पहला मुकाबला रविवार 11 जनवरी को होगा। इस सीरिज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

इसे भी पढ़ें- India-England Test Series: इंग्लैंड के इस दिग्गज ने बताया- कौन होगा भारतीय क्रिकेट टीम का अगला टेस्ट कप्तान

इससे पहले हुई विजय हजारे ट्राफी में भी इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि, ये दोनों खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर पर भी अपना जलवा बिखेरेंगे। आइए जानते हैं ये मुकाबला कब और कहां होगा और दर्शक इसे किस चैनल व ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव देख सकेंगे।

रविवार को होगा पहला मुकाबला

IND vs NZ ODI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरिज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार डेढ़ बजे से शुरू होगा। इस दौरान दोनों टीमें जीत के साथ आगाज करने की कोशिश करेंगी। टॉस आधे घंटे पहले यानी एक बजे होगा। बता दें कि, वडोदरा का ये स्टेडियम हाल के दिनों में इंटरनेशनल मुकाबलों का बड़ा केंद्र बन कर उभरा है। उम्मीद जताई जा रही है कि, वनडे सीरिज को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक इस स्टेडियम में आएंगे।

चरम पर है इंडियन टीम का हौसला

भारत-न्यूजीलैंड के हाल के वनडे मुकाबलों की बात करें, तो अधिकतर में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। पिछले पांच वनडे में तो भारत ने ख़िताब अपने नाम किया है। इनमें से कई मुकाबले, तो भारत ने बड़े अंतर से जीते हैं। ऐसे में भारतीय टीम का हौसला चरम पर है।

अब बात करें कि, दर्शक इसे कहां  देख सकते हैं, तो इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्टार स्पोर्ट्स 1 चैनल पर होगा। वहीं, मोबाइल और लैपटॉप पर देखने वालों को जियो हॉट स्टार और वेबसाइट पर जाना होगा। इन पर मैच का सीधा प्रसारण किया जायेगा।

दोनों टीमों की स्क्वॉड

IND vs NZ ODI

भारत स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली,  अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा,  कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल।

न्यूजीलैंड स्क्वॉड

माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), आदित्य अशोक, जैक फाउल्क्स, मिचेल हे, जोश क्लार्कसन, डेवन कॉनवे, निक केली, डैरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क हेनरी निकोल्स, जेडेन लेनोक्स।

 

इसे भी पढ़ें- PAK VS NZ: फिर हुई पाकिस्तान की बेइज्जती, न्यूजीलैंड ने साफ किया सूपड़ा, 4.1 से हराई सीरिज

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?