
मुंबई। IND-NZ ODI: हाल में हुई भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरिज में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की परफार्मेंस कोई खास अच्छी नहीं रही। रोहित वडोदरा में खेले गये सीरिज के पहले मुकाबले में मात्र 26 रन ही बना सके थे। इसके बाद राजकोट में भी उन्होंने महज 24 रनों की पारी खेली। उनके हालिया परफार्मेंस को लेकर टीम के असिटेंट कोच रयान टेन डोशेट की प्रतिक्रिया आई है।
इसे भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy 2025: रोहित-विराट पर ‘विजय हजारे ट्रॉफी’ खेलने का बन रहा दबाव, जानें क्या कहा BCCI ने
लय नहीं बरकरार रख सके रोहित

बता दें कि, पिछले साल अक्टूबर में आस्ट्रेलिया की धरती पर हुई भारत-आस्ट्रेलिया वनडे सीरिज में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। उस सीरिज में शर्मा ने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा था और प्लेयर ऑफ़ द सीरिज बने थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गये मैच में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरिज में वे अपनी ये लय नहीं बरकरार रख सके।
रोहित के खराब प्रदर्शन से क्षुब्ध असिस्टेंट कोच ने अब ये बयान दिया है, जिससे बखेड़ा खड़ा हो गया है। डोशेट का कहना है कि रोहित का लो स्कोर, उनकी कम प्रैक्टिस का नतीजा हो सकता है। रयान की इस टिप्पणी ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। कई दिग्गजों ने उनकी इस टिप्पणी का करारा जवाब दिया है।
सफल कप्तान हैं रोहित

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने डोशेट की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, टेन डोशेट का इंटरनेशनल रिकॉर्ड रोहित शर्मा के पूरे करियर का 5 प्रतिशत भी नहीं है। तिवारी ने कहा, रेयान टेन डोशेट मेरे साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में चार साल थे, वे नीदरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं, लेकिन रोहित शर्मा के बारे में इस तरह का बयान देने से पहले उन्हें सोचना चाहिए था।
खिलाड़ियों की आलोचना सही नहीं
मनोज ने कहा, मैं पूरी इज्जत के साथ कहना चाहता हूं कि उनका इंटरनेशनल रिकॉर्ड रोहित शर्मा के पूरे करियर का पांच प्रतिशत भी नहीं है। रोहित शर्मा एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही एक सफल कप्तान भी हैं। तिवारी का कहना है, रयान इंडियन टीम मैनेजमेंन का हिस्सा हैं, ऐसे में उनके इस तरह के बयान से खिलाड़ियों का मनोबल गिरता है। उनका इस तरह से किसी खिलाड़ी की आलोचना करना सही नहीं है।
रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम ने चैम्पियन ट्राफी के साथ ही कई शानदार जीत हासिल की है। ऐसे में डोशेट का रोहित पर इस तरह से टिप्पणी करना समझ से परे है, उन्हें अपने बयान पर विचार करना चाहिए। तिवारी ने कहा, वे घर पर बैठ कर नहीं बोल रहे हैं, वे मैनेजमेंट में हैं, उनका इस तरह से खिलाड़ियों की आलोचना करना सही नहीं है।
1-1 की बराबरी पर है सीरिज

बता दें कि, रयान टेन डोशेट ने भले ही कम मैच प्रक्टिस की बात कही हो, लेकिन सच तो ये है कि रोहित शर्मा ने पिछले महीने मुंबई में हुई विजय हजारे ट्राफी में भी दो मुकाबले खेले थे। इस ट्राफी के पहले ही मुकाबले में उन्होंने शतक जड़ा था। इस समय खेली जा रही भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरिज फ़िलहाल 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरिज का फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जायेगा।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। इसके चलते वे इंग्लैंड दौरे से पहले रेस्ट पर रहेंगे।
इसे भी पढ़ें- ODI World Cup 2027: रोहित-विराट ही नहीं, इन खिलाड़ियों के भी ‘वर्ल्ड कप 2027’ खेलने पर संशय









Users Today : 110

