



पाकिस्तान। पाकिस्तान (Pakistan) से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। यहां बलूचिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक भीषण विस्फोट हुआ है। इस धमाके में 21 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। ये भी कहा जा रहा है कि घायलों और मृतकों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है। घटना के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुका है और मामले की जांच कर रहा है। विस्फोट की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है।
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान को झटका, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी लाहौर, BCCI ने ठुकराया प्रस्ताव
अस्पताल में आपातकाल की घोषणा
बता दें कि इन दिनों पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में आतंकवादी हमले तेजी से बढ़े हैं। इसके अलावा यहां अलगाववादी विद्रोह भी बढ़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (संचालन) मुहम्मद बलूच ने कहा, “विस्फोट रेलवे स्टेशन पर उस समय हुआ जब पेशावर एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी। विस्फोट की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बचावकर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गये हैं। इसके अतिरिक्त, क्वेटा सिविल अस्पताल में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों को भी यहां बुलाया गया है।
स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस वक्त धमाका हुआ, उस वक्त स्टेशन पर काफी भीड़ थी। तमाम यात्री अपने गन्तव्य की ओर जाने के लिए ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे। धमाके के बाद स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। लोग इधर से उधर भागने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस बचाव व राहत कार्य में तेजी से जुटी हुई है। दावा किया जा रहा है कि स्टेशन पर एक के बाद एक दो धमाके हुए।
राष्ट्रपति ने इस घटना की निंदा की
पाकिस्तान के राष्ट्रपति सैयद युसूफ रजा गिलानी ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवादी मानवता के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा, निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया। राष्ट्रपति ने आतंकवाद को खत्म करने के लिए हरसंभव कदम उठाने के अपने संकल्प को एक बार फिर से दोहराया। वहीं, बलूचिस्तान के मंत्री सरफराज बुगती ने घटना की जांच के आदेश दिए और प्रांत से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के अपने संकल्प पर जोर दिया।
इसे भी पढ़ें-मैच खेलने पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम? चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सामने आई ये बड़ी जानकारी