Home » अंतर्राष्ट्रीय » अमेरिका में अरेस्ट हुआ लारेंस विश्नोई का भाई अनमोल, सामने आई ये बड़ी वजह

अमेरिका में अरेस्ट हुआ लारेंस विश्नोई का भाई अनमोल, सामने आई ये बड़ी वजह

News Portal Development Companies In India
anmol bishnoi

नई दिल्ली। राजधानी की तिहाड़ जेल में बंद लारेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल विश्नोई को हाल ही में अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया था। अब खबर आ रही है कि पर्याप्त दस्तावेज न होने की वजह से इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट विभाग ने उसे पकड़ा है। अनमोल विश्नोई को कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अनमोल अभी भी हिरासत में है। उसे पोट्टावाटामी काउंटी (Pottawattamie County) जेल में रखा गया है।

इसे भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान का बड़ा खुलासा, लारेंस ने नहीं बल्कि इस बिल्डर ने मारा है मेरे पापा को

अवैध दस्तावेजों के साथ अमेरिका में कर रहा था एंट्री 

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, अनमोल को अवैध दस्तावेजों के साथ अमेरिका में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बारे में भारत सरकार ने पहले ही अमेरिकी सरकार को सूचित कर दिया था। इस जानकारी के बाद अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने अनमोल को हिरासत में ले लिया।

कई हाई प्रोफाइल मर्डर का आरोप 

अनमोल विश्नोई पर सलमान खान के आवास पर फायरिंग करने समेत कई हाई प्रोफाइल मर्डर का भी आरोप है। लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई होने की वजह से अपराध की दुनिया में उस छोटे डॉन के नाम से पुकारा जाता है। अनमोल अपने भाई लॉरेंस विश्नोई से छह साल छोटा है, लेकिन अपराध की दुनिया में वह अपना कद काफी बड़ा कर चुका है। अनमोल, अभी महज 25 साल का है लेकिन वह संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, अजरबैजान, संयुक्त अरब अमीरात, पुर्तगाल, केन्या और मैक्सिको के साथ ही भारत के भी कई शहरों में 1,000 से अधिक शूटर्स को ऑपरेट करता है।

2023 ने फरार हुआ था भारत से 

पिछले साल 2023 में लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल भारत से फरार हो गया था। दरअसल, यहां उसका नाम कई बड़े आपराधिक मामलों में दर्ज है, जिसमें 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी शामिल है। लॉरेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद अनमोल ने बिश्नोई गिरोह के आपराधिक नेटवर्क में अपना बड़ा नाम बना लिया है। अनमोल बिश्नोई का नाम महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी आया है।

इसे भी पढ़ें- खौफनाक सजा भुगत रहा है लारेंस विश्नोई, 10 बैरकों की जेल में है पड़ा रहता है अकेले, कोई मिलने भी नहीं जाता है…

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?