Home » अंतर्राष्ट्रीय » Trump and Musk: डोनाल्ड ट्रंप को जिताने के लिए एलन मस्क ने खोल दिया था खजाना

Trump and Musk: डोनाल्ड ट्रंप को जिताने के लिए एलन मस्क ने खोल दिया था खजाना

News Portal Development Companies In India
Trump and Musk

वॉशिंगटन। Trump and Musk: अमेरिका में 5 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, दिग्गज अरबपति एलन मस्क ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को जिताने में कम से कम 270 करोड़ डॉलर खर्च कर दिए हैं। नए संघीय दस्तावेजों के अनुसार, इतनी बड़ी राशि खर्च करने के साथ ही वे देश के सबसे बड़े राजनीतिक दान दाता भी बन गए हैं।

इसे भी पढ़ें- शेख हसीना ने डोनाल्ड ट्रंप को भेजा बधाई संदेश, खुद को बताया बांग्लादेश का पीएम, ढाका में तेज हुई हलचल

ट्रंप के सबसे बड़े समर्थक हैं मस्क

बता दें कि, दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति और स्पेसएक्स व टेस्ला के सीईओ मस्क डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े समर्थक हैं। वे ट्रंप को व्हाइट हाउस तक पहुंचाने के लिए काफी उत्साहित थे। उन्होंने ट्रंप के चुनाव अभियान को दरवाजे-दरवाजे तक पहुंचाने और रैलियों में भाषण देने के लिए अपना पूरा खजाना खोल दिया था।

 गैर-लाभकारी संस्था ओपनसीक्रेट्स में हुआ खुलासा

गैर-लाभकारी संस्था ओपनसीक्रेट्स के अनुसार, राजनीति में मस्क का वित्तीय समर्थन 2010 के बाद से अन्य सभी राजनीतिक दानदाताओं से अधिक हो गया है। हालांकि मस्क ने कहीं न कहीं इसका लाभ भी कमाया है। उन्हें नए ट्रम्प प्रशासन में लागत-कटौती सलाहकार की भूमिका दी गई है। वहीं, वॉशिंगटन पोस्ट ने बताया है कि मस्क ने चुनाव में ट्रंप समर्थक टिम मेलन से ज्यादा पैसा खर्च किया है। रिपोर्ट के मुताबिक मेलन ने करीब 200 करोड़ डॉलर का दान दिया था। मस्क से पहले मेलन रिपब्लिकन पार्टी के सबसे बड़े दानदाता थे।

 किसने कितना दान दिया

गुरुवार देर  था रात को जारी किए गए संघीय चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मस्क ने अमेरिका पीएसी को 23.8 करोड़ डॉलर का दान दिया था। यह ट्रम्प का समर्थन करने के लिए टेस्ला सीईओ द्वारा स्थापित एक राजनीतिक कार्य समिति है। उन्होंने आरबीजी पीएसी को 20 करोड़ डॉलर का दान भी दिया। यह एक ऐसा समूह है, जिसने गर्भपात के प्रमुख मतदाता मुद्दे पर ट्रंप की कट्टरपंथी छवि को सुधारने के लिए विज्ञापन का इस्तेमाल किया था।

 मस्क ने रॉकेट प्रक्षेपण में ट्रंप को किया था आमंत्रित 

मस्क नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से उनके सहयोगी रहे हैं और उन्होंने ट्रंप की कंपनी स्पेसएक्स के रॉकेट लॉन्च में शामिल होने के लिए टेक्सास में आमंत्रित किया था। रिपब्लिकन नेताओं ने दक्षिण अफ्रीका में जन्मे व्यवसायी और करीबी सलाहकार विवेक रामास्वामी और एलोन मस्क को कार्यकारी सरकारी दक्षता मंत्री के रूप में चुना है। दोनों ने संघीय खर्च में अरबों डॉलर की कटौती करने का वादा किया है।

इसे भी पढ़ें- भारत पर कैसा असर डालेगा डोनाल्ड ट्रंप का शासनकाल, ये है एक्सपर्ट्स की राय

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?