



Trump-Zelensky Clash: रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर चल रही शांति वार्ता को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शर्तों को मानने से इनकार दिया। इसके बाद ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में तीखी नोकझोंक हुई। नतीजतन मिनरल डील साइन करने अमेरिका पहुंचे जेलेंस्की बिना हस्ताक्षर किये वहां से रवाना हो गये। वहीं, अब उन्होंने ट्रंप को एक बार फिर से तेवर दिखाए हैं और रूस को लेकर अपना रुख साफ़ कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- Trump-Zelensky Clash: दो धड़ों में बंटी दुनिया, कोई ट्रंप, तो कोई जेलेंस्की को कर रहा सपोर्ट
वास्तविक शांति ही एकमात्र समाधान है
जेलेंस्की ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन हमारे लिए बेहद अहम है, वह युद्ध खत्म कराना चाहते हैं और हम भी चाहते हैं कि युद्ध खत्म हो, हमसे ज्यादा कोई शांति नहीं चाहता होगा, क्योंकि हम और हमारे लोग यूक्रेन में युद्ध को जी रहे हैं, लेकिन ये हमारी आजादी और हमारे अस्तित्व की लड़ाई है। जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, “जैसा कि राष्ट्रपति रीगन ने एक बार कहा था, शांति सिर्फ युद्ध की अनुपस्थिति नहीं है, हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति-स्वतंत्रता, न्याय और सभी के लिए मानवाधिकारों की बात कर रहे हैं, यूक्रेन, रूस के साथ सीजफायर नहीं करेगा, पुतिन ने पिछले दस वर्षों में 25 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है, ऐसे में वास्तविक शांति ही एकमात्र समाधान है।’
रूस हमारा दुश्मन है
उन्होंने आगे लिखा, मैं रूस को लेकर यूक्रेन की रणनीति में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं कर सकता, रूस हमारा दुश्मन है, वह हमें मार रहा है और यही वास्तविकता है, हम इस वास्तविकता का सामना कर रहे हैं, यूक्रेन न्यायसंगत और स्थायी शांति चाहता है न कि अस्थायी, इसके लिए हमें निगोशिएशन टेबल पर मजबूती से बैठना होगा, शांति तभी संभव है जब हमारे पास सुरक्षा की गारंटी होगी, जब हमारी सेना मजबूत होगी और हमारे साथी मजबूती से हमारे साथ खड़े होंगे।’
रूसी सैनिकों ने हमारे लोगों को मारा है
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आगे कहा, हालांकि अमेरिकी सपोर्ट के बगैर ये मुश्किल होगा, लेकिन हम अपनी मर्जी, अपनी आजादी और अपने लोगों को नहीं खो सकते, हमने देखा है कि कैसे रूसी सैनिक हमारे घरों में घुसे और हमारे लोगों की हत्या कर दी, अगर हमें नाटो में स्वीकार नहीं किया जा सकता है, तो हमें अमेरिका में अपने सहयोगियों से सुरक्षा गारंटी की जरूरत है।
मिनरल डील पर साइन करने अमेरिका गये थे जेलेंस्की

बता दें कि, मिनरल डील करने और ट्रंप के मनाने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका पहुंचे थे, जहां व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में उनकी डोनाल्ड ट्रंप से तीखी बहस हो गई। इसके बाद जेलेंस्की व्हाइट हाउस छोड़कर होटल चले गये और वहां से वे सीधे ब्रिटेन रवाना हो गये। उधर, ट्रंप भी फ्लोरिडा के पाम बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे अपने आवास मार-ए-लागो चले गये। दरअसल, जेलेंस्की बिना सिक्योरिटी गारंटी के भी डील साइन करने अमेरिका पहुंचे थे, लेकिन वहां प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दोनों के बीच बहस हो गई और जेलेंस्की बिना डील साइन किये वापस होटल चले गये।
इसे भी पढ़ें- Zelensky Bows Before Trump: ट्रंप के आगे जेलेंस्की ने टेके घुटने, अमेरिका को सौपेंगे यूक्रेन का खजाना