Home » अंतर्राष्ट्रीय » Israel Attack On Gaza: गाजा में फिर शुरू हुआ मौत का तांडव, IDF ने किए भीषण हवाई हमले

Israel Attack On Gaza: गाजा में फिर शुरू हुआ मौत का तांडव, IDF ने किए भीषण हवाई हमले

News Portal Development Companies In India
Israel Attack On Gaza

इजरायल। Israel Attack On Gaza: युद्धविराम समझौते के 42 दिन बाद दूसरे चरण की शर्तों को मानने से इंकार करते हुए इजरायल ने मंगलवार 18 मार्च को एक बार फिर से गाजा पट्टी में हवाई हमला कर दिया है। इस हवाई हमले से पूरी गाजा पट्टी थर्रा गई। इस हमले में हमास के मंत्री समेत 250 लोगों की मौत की खबर है। इजरायल का ये हमला पिछले 15 महीनों के सबसे भीषण हमलों में से एक है। इस इजराइली एयरस्ट्राइक के साथ ही गाजा पट्टी में 57 दिनों की शांति के बाद एक बार फिर से फिर से मौत का तांडव शुरू हो गया है।

इसे भी पढ़ें- Israel-Iran War: ईरान ने इजरायल के आगे खड़ी की मुश्किल, फंसा दिया ‘ऑक्टोपस वार’ में

मंत्री और ब्रिगेडियर समेत 250 फिलिस्तीनियों की मौत

Israel Attack On Gaza

अलजजीरा की एक रिपोर्ट में गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया जा रहा है कि, इजरायल के इस ताजा हमले में हमास के मंत्री और ब्रिगेडियर समेत 250 फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है। इस भीषण हमले के साथ इजरायल और गाजा के बीच हुआ युद्धविराम समझौता टूट गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि,  इन इजराइली हवाई हमलों में गाजा में आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय में संगठन और प्रशासन प्राधिकरण के  सुप्रीमो और हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ब्रिगेडियर बहजत हसन अबू सुल्तान और उप आंतरिक मंत्री जनरल महमूद अबू वत्फा की जान चल गई है।

 

पूरा हुआ 42 दिन का समय

Israel Attack On Gaza

दरअसल, इजराइल-हमास के बीच युद्धविराम समझौते का 42 दिन का समय पूरा होने के बाद दूसरे चरण की बातचीत होनी थी, लेकिन इजराइल ने दूसरे चरण की शर्तों कोई मानने से इनकर कर दिया और गाजा पर भीषण हवाई हमला कर युद्धविराम समझौते के खात्मे का संदेश दे दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि, “इजरायल ने इस हवाई हमले का फैसला हमास की तरफ से इजरायली बंधकों को रिहा करने से बार-बार इनकार करने और शांति वार्ता के फेल होने के बाद लिया है।

IDF ने पहले ही कर ली थी हमले की प्लानिंग 

Israel Attack On Gaza

इजरायल ने अपने बयान में आगे कहा है, “इजरायल अब अपनी सैन्य शक्ति में और ज्यादा इजाफा करके हमास के खिलाफ अपने हमले तेज करेगा। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि, गाजा पट्टी में इजरायल के हुए इस ऑपरेशन की प्लानिंग IDF ने पिछले हफ्ते के आखिर में ही कर ली थी, जिसे इजरायल के राजनीतिक नेतृत्व की भी मंजूरी मिल गई थी।

 

इसे भी पढ़ें- Gaza Ceasefire: हमास की हर शर्त मानने को क्यों मजबूर हुए इजरायली पीएम नेतन्याहू

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?