



इस्लामाबाद/ढाका। Pakistan–Bangladesh Relations: मोहम्मद यूनुस के कार्यकाल में बांग्लादेश की पाकिस्तान से नज़दीकियां बढ़ती जा रही हैं। इससे भारत की चिंता बढ़ गई है। बीते सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने मोहम्मद यूनुस से फ़ोन पर बात की और उन्हें ईद की बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। इस दौरान शरीफ़ ने यूनुस को पाकिस्तान आने का न्योता दिया। साथ ही मशहूर गायिका रूना लैला समेत बांग्लादेशी सांस्कृतिक मंडली को भी पाकिस्तान में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया।
इसे भी पढ़ें- Islamic Extremists In Bangladesh: बांग्लादेश की फिजा में घुल रहा ‘जिहाद का जहर’ चरमपंथियों को मिला युनूस सरकार का साथ
बांग्लादेश दौरे पर आएंगे पाक के विदेश मंत्री
वहीं, अब एक और खबर आ रही है कि, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बांग्लादेश के दौरे पर रहेंगे। 13 साल में यह पहला मौका है जब कोई पाकिस्तानी विदेश मंत्री बांग्लादेश का दौरा करेगा। अपने दौरे के दौरान इशाक डार, मोहम्मद यूनुस से मुलाकात करेंगे।इसके साथ ही उनका बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन और अन्य कैबिनेट सदस्यों और अधिकारियों के साथ औपचारिक वार्ता करने का कार्यक्रम है।
शेख हसीना के कार्यकाल से खराब थे सबंध
बांग्लादेश और पाकिस्तानी विदेश मंत्रियों की इस मुलाकात के दौरान व्यापार, वाणिज्यिक संबंध के साथ ही लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई समझौता ज्ञापनों (MOU) और समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इससे पहले, हिना रब्बानी खार 2012 में बांग्लादेश का दौरा करने वाली आखिरी पाकिस्तानी विदेश मंत्री थीं। इसके बाद से शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश के संबंध खराब हो गए थे।
सीधा व्यापार पर विचार
बताया जा रहा है कि, पाकिस्तान और बांग्लादेश समुद्र के रास्ते पहली बार सीधा व्यापार शुरू करने के बाद व्यापार संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं। दोनों देश पहले ही सीधी उड़ानें शुरू करने पर सहमत हो चुके हैं। शेख हसीना सरकार के जाने के बाद, दोनों पक्ष रक्षा संबंधों को बेहतर बनाने पर भी काम कर रहे हैं।
बांग्लादेश सशस्त्र बल प्रभाग के प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर (PSO) लेफ्टिनेंट जनरल एस एम कमर-उल-हसन, जो दूसरे नंबर के कमांडर हैं, जनवरी में कई वर्षों में इस्लामाबाद का दौरा करने वाले पहले शीर्ष बांग्लादेशी जनरल थे, जो ढाका में नए प्रशासन की प्राथमिकताओं में बदलाव को दर्शाता है।
इसे भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 Ind-Pak Match: भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, कोहली ने बनाया खास रिकॉर्ड