
इस्लामाबाद। Blast In Lahore: ऑपरेशन सिन्दूर के बाद गुरुवार को भी पाकिस्तान के लाहौर में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। लोग बचने के लिए इधर से उधर भागने लगे। हालांकि इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दरअसल, इससे एक दिन पहले मंगलवार-बुधवार की देर रात को भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। भारत की इस सैन्य कार्रवाई में कई आतंकियों की मौत हो गई थी जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गये था। वहीं कुख्यात आतंकी मसूर अजहर का पूरा का पूरा कुनबा भी साफ हो गया है।
इसे भी पढ़ें- Masood Azhar Family: ‘ऑपरेशन सिन्दूर’, में खत्म हुआ मसूद अजहर का परिवार, बेटी-बहन समेत 10 की मौत, 4 घायल
घरों से निकल कर भागे लोग

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से भी पाकिस्तान में दहशत का माहौल हैं। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिसका बदला लेने के लिए आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और अब लाहौर के वाल्टन एयरपोर्ट के पास गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में हुए विस्फोटों ने पाकिस्तानियों की नींद उड़ा दी है। यहां विस्फोट होते ही सायरन बजने लगे और लोग अपने घरों से निकलकर भागने लगे।
धुआं-धुआं हुआ आसमान
चश्मदीदों ने बताया कि, वहां अफरा-तफरी का माहौल था और हवा में धुएं के बादल छाए हुए थे। यह विस्फोट लाहौर के अपस्केल सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट और आर्मी कैंटोनमेंट के करीब हुए। स्थिति को देखते हुए सियालकोट, कराची और लाहौर एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं

पुलिस सूत्रों ने पाकिस्तानी टीवी समा को बताया कि, विस्फोटों की वजह ड्रोन हो सकता है, जिसका आकार लगभग 5-6 फीट है, जिसे जैमिंग तकनीक का इस्तेमाल करके मार गिराया गया है। इस घटना के किसी के हताहत होने या नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है।
Utter chaos in Lahore after drone strike at Walton Road which leads to Lahore cantonment. People out on streets in panic. Asim Munir’s Jihadist policies have invited war to Pakistan’s streets. pic.twitter.com/1195BQxlhf
— Divya Kumar Soti (@DivyaSoti) May 8, 2025
भारत ने तहस-नहस किए आतंकी शिविर

बता दें कि, बुधवार को भारतीय सेना और वायुसेना के समन्वित प्रयास ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत प्रतिबंधित समूहों जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े पाकिस्तान में नौ आतंकी शिविरों पर सफलतापूर्वक हमला किया।
80-90 आतंकियों को उतारा मौत के घाट

भारतीय वायुसेना ने हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों के लिए राफेल जेट का इस्तेमाल किया, जबकि सेना ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 80-90 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। भारत सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि, पाकिस्तान में किसी भी सैन्य ढांचे को निशाना नहीं बनाया गया और नागरिकों की कम से कम हताहतों के लिए ऑपरेशन की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई थी।









Users Today : 13

