Home » अंतर्राष्ट्रीय » Operation Sindoor Photos: सामने आईं ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की तस्वीरें, दिखा- तबाह हुआ पाकिस्तान

Operation Sindoor Photos: सामने आईं ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की तस्वीरें, दिखा- तबाह हुआ पाकिस्तान

News Portal Development Companies In India
ऑपरेशन सिन्दूर
इस्लामाबाद/नई दिल्ली। Operation Sindoor Photos: पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत द्वारा लांच किये गये ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में जमकर तबाही मचाई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान के एक दर्जन से अधिक सैन्य ठिकाने तहस-नहस हो गये हैं। इन सटीक हमलों से पाकिस्तानी वायुसेना के करीब 20 प्रतिशत इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि, भारत के ड्रोन और मिसाइल हमलों में पाकिस्तान के कई लडाकू विमान नष्ट हो गये हैं।
कई एयरबेस नष्ट

Operation Sindoor

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, भारत ने पाकिस्तान के सरगोधा और भोलारी जैसे प्रमुख गोला-बारूद डिपो और एयरबेस को टारगेट किया और कई लडाकू विमानों को नष्ट कर दिया। ये भी बताया जा रहा है कि, पाकिस्तानी वायुसेना इसी एयरबेस से F-16 और J-17 जैसे विमानों का संचालन करती है। भारत ने इन एयरबेस पर हमला तब किया, जब कई विमान वहां पर मौजूद थे।
Operation Sindoor
सरगोधा के अलावा, भारतीय वायुसेना ने सिंध प्रांत के जमशोरो जिले में स्थित भोलारी एयरबेस को भी निशाना बनाया। इस हमले की जद में पाकिस्तान एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ समेत चार वायुसैनिक आये और मारे गये। वहीं, 50 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक भी मारे गये गये। सूत्रों की मानें, तो भारतीय हमलों से पाकिस्तान के कई विमान पूरी तरह से नष्ट हो गये हैं, जबकि कई गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
पाकिस्तान ने टेके घुटने

Operation Sindoor

 रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, तो भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की और पड़ोसी मुल्क के शोरकोट में रफीकी एयरबेस, सुक्कुर एयरबेस, सियालकोट एयरबेस, चकलाला में नूर खान एयरबेस, चकवाल में मुरीद एयरबेस, पसरूर एयरबेस, चुनियन एयरबेस, सरगोधा एयरबेस, स्कार्दू, भोलारी और जैकोबाबाद सैन्य प्रतिष्ठानों और हवाई अड्डों पर मिसाइल अटैक किया और भारी तबाही मचाई। भारतीय सेना की आक्रामक कार्रवाई से पाकिस्तान दहशत में आ गया और मात्र 24 घंटे में ही घुटने टेकने लगा।

मैक्सार लैब ने जारी कीं सैटेलाइट तस्वीरें

Operation Sindoor

भारतीय वायुसेना के हमले के बाद अमेरिका की मैक्सार लैब से अब कुछ सैटेलाइट तस्वीरों जारी की गई हैं, जो जैकोबाबाद के शाहबाज एयरबेस की हैं। इन तस्वीरों में जैकोबाबाद में मची तबाही का मंजर साफ़ देखा जा सकता है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये भी बताया गया है कि, एलओसी पर भी भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कई आतंकी बंकर और पाकिस्तानी सेना के ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए गये हैं। भारतीय सैन्य कमांडरों ने भी दावा किया था कि, भारी गोलीबारी में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के 35-40 जवान मार गिराए गये हैं।

भारत ने ‘अताशे’ को दी जानकारी

भारतीय सेना ने सोमवार 12 मई को पाकिस्तानी एयरबेस और पाकिस्तानी वायुसेना के विभिन्न ठिकानों पर हमले की तस्वीरें जारी की थीं, जिसमें पाकिस्तान में मची तबाही को साफ़ देखा जा सकता है। इसके अलावा भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों को आसमान में ही मार गिराने से जुड़ी तस्वीरें भी जारी की हैं।

Operation Sindoor

मंगलवार 13 मई को भारत की रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने 70 देशों की विदेश सेवा ‘अताशे’ को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल संचालन से अवगत कराया। भारत ने इन देशों को पाकिस्तान पर हमले से जुड़ी हर डिटेल दी। राणा ने बताया कि, कैसे भारत ने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सटीक ऑपरेशन को अंजाम दिया और दुश्मन को धूल चटाई।

 

इसे भी पढ़ें-   Operation Sindoor: सोशल मीडिया पर चल रही खबरों का भारत ने किया खंडन, कहा- ‘किराना हिल्स पर नहीं किया गया हमला’

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?