Home » अंतर्राष्ट्रीय » Indian Student Arrested In New York: अमेरिका में भारतीय छात्र के साथ दुर्व्यवहार, जमीन पर लिटाकर लगाई गई हथकड़ी

Indian Student Arrested In New York: अमेरिका में भारतीय छात्र के साथ दुर्व्यवहार, जमीन पर लिटाकर लगाई गई हथकड़ी

News Portal Development Companies In India
Indian Student Arrested In New York
न्यूयार्क। Indian Student Arrested In New York:  अमेरिका में जब से डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता आई है, तब से भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार की खबरों में इजाफा हुआ है। पहले अप्रवासी भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़ कर वापस भारत भेजा गया।  फिर भारतीय छात्रों (Indian Student) के लिए मुश्किल खड़ी की गई और अब एक छात्र के साथ एयरपोर्ट पर अपराधियों जैसा व्यवहार हो रहा है। उसे जमीन पर लिटाकर जबरन हथकड़ी पहनाई जा रही है। इस दौरान वह फफक-फफक रो रहा है और कह रहा है कि वह पागल नहीं है। बावजूद इसके अमेरिकी अधिकारी उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं।  इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भारतीय-अमेरिकी आंत्रन्प्रेन्योर ने शेयर किया वीडियो

Indian Student Arrested In New York:

वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एयरपोर्ट पर कई अमेरिकी अधिकारी एक भारतीय छात्र को घेरे हुए हैं और उसे जबरन हथकड़ी पहना रहे हैं। हथकड़ी लगने के बाद छात्र खुद को रिहा करने की मांग भी कर रहा है। इस वीडियो को भारतीय-अमेरिकी आंत्रन्प्रेन्योर कुणाल जैन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है।  कुणाल ने इस वीडियो को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास को भी टैग किया है। वीडियो में नेवार्क एयरपोर्ट पुलिस द्वारा छात्र को हथकड़ी लगाते हुए साफ देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद भारतीय दूतावास ने भी इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। वहीं, अन्य भारतीयों ने भी नाराजगी जाहिर की है। कुणाल ने वीडियो में ये भी बताया है कि, ये छात्र उसी फ्लाइट में सवार होने वाला था, जिसमें वह यात्रा कर रहे थे, लेकिन अफ़सोस वह प्लेन में सवार नहीं हो सका।

हरियाणवी बोल रहा था छात्र
एक्स पर शेयर पोस्ट में कुणाल ने लिखा है- “कल रात मैंने नेवार्क एयरपोर्ट से एक भारतीय छात्र को डिपोर्ट होते देखा, उसे हथकड़ी लगाई गई थी, वह बिलख-बिलख कर रो रहा था। उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा था। वह अपने सपने पूरे करने अमेरिका आया था, न कि किसी को नुकसान पहुंचाने। कुणाल ने आगे लिखा-  एक NRI के तौर पर मैंने खुद को उस वक्त काफी असहाय और दुखी पाया। ये एक मानवीय त्रासदी है।” कुणाल ने इस घटना से जुड़े एक नहीं बल्कि कई वीडियो शेयर किये हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने ये भी बताया है कि, छात्र हरियाणवी बोल रहा था, उसके बोलने के लहजे से ही मैंने पहचाना कि वह भारतीय है।

हर दिन 3-4 केस आते हैं ऐसे
उन्होंने बताया- छात्र बार-बार कह रहा था कि, मैं पागल नहीं हूं, ये लोग मुझे पागल साबित करने पर लगे हैं।  जैन ने आगे लिखा, “ये बच्चे वीजा लेकर सुबह फ्लाइट से अमेरिका के एयरपोर्ट पर उतरते हैं, लेकिन किसी कारणवश वहां इमिग्रेशन अथॉरिटीज को उनके अमेरिका आने की वजह समझ नहीं आती है, तो उन्हें शाम की ही फ्लाइट से हाथ-पांव बांध कर मुजरिमों की तरह वापस भेज देते हैं। हर दिन  3  से 4 ऐसे केस ऐसे आ रहे हैं।
भारतीय दूतावास ने जारी किया बयान 
नेवार्क एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र के साथ हुए इस दुर्व्यवहार पर अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर कहा है कि, भारतीय दूतावास अपने लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और वह इस मामले को लेकर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में है। दूतावास ने कहा, “हमने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखी है, जिनमें दावा किया गया है कि एक भारतीय नागरिक को नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हम इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।”

अब सपनों का देश नहीं रह गया अमेरिका
इस वीडियो को देखकर कई भारतीय नागरिकों ने भी जैन की पोस्ट पर कमेन्ट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। कुछ लोगों ने कहा, जब ये घटना कुणाल के सामने हुई तो  उन्हें रुककर छात्र की मदद करनी चाहिए थी। एक यूजर ने कमेन्ट किया, “कहानियां लिखना आसान है। अगर आप वाकई में चिंतित हुए थे, तो आपने उसे रिहा क्यों नहीं करवाया?  एक अन्य यूजर ने लिखा- “अब अमेरिका आपका सपनों का देश नहीं रह गया है। यह आपके लिए नरक बन चुका है। अमेरिका जाकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को वहां जाने से पहले एक बार अपने फैसले पर पुर्नविचार जरूर करना चाहिए।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?