Home » अंतर्राष्ट्रीय » Israel-Iran Ceasefire: थमा खूनी खेल, अमेरिकी प्रस्ताव पर बनी सहमति, इजराइल-ईरान ने रोके हमले

Israel-Iran Ceasefire: थमा खूनी खेल, अमेरिकी प्रस्ताव पर बनी सहमति, इजराइल-ईरान ने रोके हमले

News Portal Development Companies In India
Israel-Iran Ceasefire

नई दिल्ली। Israel-Iran Ceasefire: कई दिनों से चल रहा इजराइल-ईरान युद्ध अभी रोक दिया गया है। ईरान के विदेश मंत्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा-इजराइल पर ताबड़तोड़ हमले करने के बाद अब दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की शुरुआत हो गई है। इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म सोशल ट्रुथ पर इजराइल-ईरान के बीच हुए सीजफायर की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें- Israel-Iran War: इजराइल का ऐलान, अब बदलेंगे हमले का तरीका, खत्म करेंगे खामेनई को

ईरान के विदेश मंत्री ने किया ट्वीट

Israel-Iran Ceasefire

ट्रंप ने ये बात भी ट्रुथ सोशल पर उसी तरह से बताई जैसे उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष के सीजफायर की बारे में बताया था, जिसे भारत ने एक बार भी नहीं स्वीकारा। ईरान के विदेश मंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- इसराइल द्वारा किए गए हमले के खिलाफ ईरान के शक्तिशाली सशस्त्र बलों का सैन्य अभियान सुबह 4 बजे तक जारी रहा। विदेश मंत्री ने आगे लिखा- ‘मैं ईरान के जनता के साथ मिलकर अपने बहादुर सशस्त्र बलों को धन्यवाद देता हूं, जो अपने खून की आखिरी बूंद तक से हमारे देश की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं और जिन्होंने दुश्मन के हर हमले का आखिरी मिनट तक जवाब दिया।

सीजफायर से पहले ईरान ने बरसाए बम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीजफायर से पहले यानी मंगलवार तड़के तक ईरान ने इजराइल के शहरों पर ताबड़तोड़ बम बरसाए। इजराइली सेना ने भी एक बयान जारी कर कहा,  कुछ समय पहले तक हमने ईरान द्वारा छोड़े गए मिसाइलों को रोकने की कोशिश की, हालांकि, आईडीएफ ने हमले का सटीक समय नहीं बताया। इजराइली सेना ने हमले के बारे में बात करते हुए टेलीग्राम पर लिखा- “कुछ समय पहले अचानक से इजराइल के कई इलाकों में सायरन बजने लगे। ईरान द्वारा दागी गई मिसाइलों की पहचान हो गई है, हम उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे हैं।”

5 इजराइलियों की मौत, कई जख्मी

Israel-Iran Ceasefire

सीजफायर से पहले आज हुए इन हमलों में 5 इजराइलियों की मौत हो गई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। इजराइल ने भी पुष्टि की है कि, वह ईरान के साथ युद्ध विराम के अमेरिकी प्रस्ताव पर सहमत हो गया है और अब दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है। साथ ही इजराइल ने ये भी कहा है कि, अगर किसी भी तरह से युद्ध विराम का उल्लंघन किया गया, तो वह उसका सख्ती से जवाब देगा। इधर, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय से जारी के बयान में कहा गया है कि, पीएम ने कैबिनेट, रक्षा मंत्री, आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ और मोसाद के प्रमुख से मुलाकात की, जिसमें उन्हें बताया गया कि, इजराइल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के सभी उद्देश्यों को न सिर्फ पूरा कर लिया है बल्कि उससे भी ज्यादा हासिल कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- Israel-Iran War: ईरान ने इजरायल के आगे खड़ी की मुश्किल, फंसा दिया ‘ऑक्टोपस वार’ में

तेहरान में कई सरकारी ठिकानों पर हमले

बयान में आगे कहा गया है कि, इजराइल ने परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल दोनों क्षेत्रों में दोहरे खतरे को दूर कर लिया है। हमारी सेना ने ईरान की राजधानी तेहरान के आसमान पर पूर्ण हवाई नियंत्रण हासिल कर लिया और उसके सैन्य नेतृत्व को गंभीर नुकसान पहुंचाया। इजराइली सेना द्वारा किये गये हमले में ईरान के दर्जनों केंद्रीय सरकारी ठिकाने नष्ट कर दिए गये हैं। बयान में पहली बार यह भी ऐलान किया गया कि, इजराइल ने ईरान के एक और वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक को मौत के घाट उतार दिया है। बयान में आगे कहा गया, “बीते दिन भी इजराइल की सेना ने तेहरान के मध्य में कई सरकारी ठिकानों पर बड़े हमले किए। साथ ही सैकड़ों बासिज लड़ाकों को खत्म कर दिया गया और एक अन्य वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक को भी मार दिया गया।” बयान में कहा गया है, ” इजराइल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और संयुक्त राज्य अमेरिका को उसका साथ देने और ईरानी परमाणु खतरे को खत्म करने में उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद देता है।”

सुबह 4 बजे लागू हुआ संघर्ष विराम

Iran–Israel Conflict

बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ऐलान किया था कि, मंगलवार सुबह चार बजे से दोनों पक्षों (इजराइल-ईरान) के बीच संघर्ष विराम शुरू हो जायेगा,  इसके तहत सबसे पहले ईरान को अपनी सैन्य कार्रवाईयों पर विराम लगाना होगा। उधर, ईरान के विदेश मंत्री ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि, ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष विराम पर कोई “औपचारिक समझौता” नहीं हुआ है। हालांकि, उन्होंने ये संकेत जरूर दिया कि, अगर इजराइल सुबह 4 बजे (तेहरान समयानुसार रात 12.30 GMT) तक अपने हमले रोक देता है, तो ईरान भी हमले रोक देगा और उसकी तरफ से किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई नहीं की जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें- Iran–Israel Conflict: ईरान-इजरायल युद्ध में कूदा अमेरिका, क्या होगी भारत की रणनीति

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?