
पाकिस्तान। Oil Gas Discovery: लंबे समय से कंगाली का दंश झेल रहे पाकिस्तान के लिए उसके खैबर पख्तूनाबाद प्रांत से कुछ राहत भरी खबर आ रही है। खबर है कि यहां कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का नया भंडार मिला है। इस बात पर प्रधानमत्री शाहबाज शरीफ से ख़ुशी जताते हुए इसे देश के लिए बड़ी उपलब्धि बताई है। उनका कहना है कि, इससे विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत होगा और तेल व गैस के आयात पर खर्च घटेगा, जिससे देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी।
इसे भी पढ़ें- Afghanistan Airbase: अफगानिस्तान के इस एयरबेस पर है अमेरिका, पाकिस्तान और चीन की नजर, जानें- भारत के लिए है कितना अहम
कम होगी दूसरे देशों पर निर्भरता

रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनाबाद के कोहट जिले में स्थित नाश्पा ब्लॉक में ये कच्चे तेल और गैस का भंडार मिला है। उम्मीद जताई जा रही है कि, यहां से प्रतिदिन 4. 1000 बैरल कच्चा तेल और 10.5 मिलियन क्यूबिक फीट गैस निकाली जा सकेगी। पाक पीएम का कहना है कि ये खोज देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में सहायक होगी और दूसरे देशों पर निर्भरता कम होगी।
मजबूत होगा मुद्रा भंडार
पेट्रोलियम और गैस सेक्टर की एक उच्च स्तरीय बैठक में बोलते हुए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि, स्थानीय स्तर पर तेल-गैस का भंडार मिलने से पाकिस्तान का मुद्रा भंडार मजबूत होगा और खरीद पर खर्च भी घटेगा। खैबर पख्तूनाबाद में प्राकृतिक गैस और तेल का भंडार मिलने की पुष्टि पाकिस्तान की ऑयल एंड गैस डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (OGDCL) ने की है।
3.5 लाख नए गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस खोज के लिए ख़ुशी जताते हुए OGDCL और अन्य संबंधित एजेंसियों को शुभकामनाएं दी है। अधिकारियों ने एक बैठक में कहा, इस साल पाकिस्तान की जनता को पर्याप्य मात्रा में गैस की आपूर्ति की जाएगी। सरकार ने जून 2026 तक 3.5 लाख नये गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया है। इस खोज को पाकिस्तान बड़ी सफलता के रूप में पेश कर रहा है। बता दें कि, पाकिस्तान ने इससे पहले बलूचिस्तान में तेल और गैस मिलने का दावा किया था।
सरकार से नाराज है जनता
इधर, खैबर पख्तूनाबाद और बलूचिस्तान की जनता का आरोप है कि पाकिस्तान उन्हें यहां मिलने वाले प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल तो करता है, लेकिन उनके यहां विकास का काम न के बराबर करता है। नतीजा ये है कि बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनाबाद यहां के पंजाब प्रांत से भी पिछड़ा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान की सेना, राजनीति और सरकारी नौकरियों में पंजाबियों का दबदबा है। इन दोनों इलाकों के लोगों में लंबे समय से पाकिस्तान सरकार के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है।
इसे भी पढ़ें- Logistics Hub: भारतीय सेना ने बनाया ‘मदर हब’, अब हर मौसम में मजबूत रहेगी सेना, मुंह की खाएंगे चीन-पाकिस्तान









Users Today : 120

