



नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार 20 नवंबर की शाम 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Date Sheet) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आमतौर पर बोर्ड नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में परीक्षा की तारीखों का ऐलान करता है, लेकिन इस बार बोर्ड ने अचानक से परीक्षा शेड्यूल जारी कर सब को चौंका दिया है। इस शेड्यूल के मुताबिक साल 2025 में बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 4 अप्रैल को समाप्त होगी।
इसे भी पढ़ें- Bihar STET Result 2024: BSEB ने जारी किया माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक से देखें
10वीं का परीक्षा शेड्यूल
12वीं का परीक्षा शेड्यूल
मेरिट सूची नहीं जारी करेगा बोर्ड
सीबीएसई बोर्ड, इस बार की परीक्षा में छात्रों की मेरिट सूची और संकाय अंक जारी नहीं करेगा। पिछली चलन का पालन करते हुए बोर्ड छात्रों की टॉपर्स की लिस्ट और डिविजन की घोषणा नहीं करेगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में व्यक्तिगत रूप से उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं दिया जायेगा
बोर्ड पिछले कुछ वर्षों से मेरिट लिस्ट नहीं प्रकाशित कर रहा है। इस निर्णय का उद्देश्य छात्रों के बीच “अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा” को रोकना है। मेरिट सूची प्रकाशित नहीं करने का निर्णय बोर्ड ने लॉकडाउन के दौरान लिया था, जब छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी और उसके आधार पर अंक दिए गए थे। इस साल भी बोर्ड छात्रों को कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं देगा।
इसे भी पढ़ें- MP TET 2024 परीक्षा का शेड्यूल घोषित, जानें किस डेट से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन