
जम्मू-कश्मीर। Alert In Kashmir: पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में एक और बड़े हमले को अलर्ट खुफिया एजेंसियों की तरफ से जारी किया है। खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षाबलों और लोगों को लश्कर-ए-तैयबा के खतरनाक मॉड्यूल से सतर्क रहने को कहा है। अलर्ट के मुताबिक, ये मॉड्यूल कश्मीर में एक और हमला करने की योजना बन रहा है। आतंकी यहां टारगेट किलिंग के साथ कोई बड़ा हमला कर सकते हैं।
सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

खुफिया एजेसियों के अलर्ट के अनुसार, इस मॉड्यूल के निशाने पर दक्षिण कश्मीर है। आतंकी यहां किसी पर्यटक स्थल को निशाना बनाने की फिराक में हैं। इस खबर के बाद पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दे दिए गये हैं। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कश्मीर में पहलगाम जैसी वीभत्स घटना दोबारा न हो, इसके लिए भारतीय सेना और सुरक्षा बल मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, इनपुट्स से पता चला है कि, आतंकी आने वाले दिनों में गैर-स्थानीय लोगों, अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्यों और सुरक्षा कर्मियों या बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं।
अस्पताल ने दिया सतर्क रहने का आदेश

देश पहलगाम आतंकी हमले से अभी उबर भी नहीं पाया और जम्मू के एक और बड़े हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां के दो बड़े अस्पतालों ने कर्मचारियों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है। हालांकि, एक अस्पताल ने कुछ घंटे बाद यह आदेश वापस ले लिया। शुक्रवार शाम को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू ने अपने कर्मचारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी।
अनावश्यक छुट्टी न लें कर्मचारी

अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, सीमा पार तनाव को देखते हुए सभी कर्मचारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखनी चाहिए। स्टोर अधिकारियों को भी जरूरी आपूर्ति, आपातकालीन दवाइयां और महत्वपूर्ण उपकरण तुरंत उपयोग के लिए तैयार रखने निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, कर्मचारियों से अनावश्यक छुट्टी न लेने और अस्पताल परिसर में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- Jammu & Kashmir में उल्टी गिनती शुरू, रडार पर ये 14 चेहरे, जमींदोज होंगे ठिकाने, तैयार हुई लिस्ट









Users Today : 120

