Home » राष्ट्रीय » Asaduddin Owaisi: अब घर में घुसकर मारेंगे और POK वापस लेंगे, ओवैसी ने की केंद्र से निर्णायक लड़ाई की मांग

Asaduddin Owaisi: अब घर में घुसकर मारेंगे और POK वापस लेंगे, ओवैसी ने की केंद्र से निर्णायक लड़ाई की मांग

News Portal Development Companies In India
Asaduddin Owaisi:
हैदराबाद। Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र की मोदी सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। तेलंगाना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, अगर भाजपा सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करती है तो इस बार उसे ‘घर में घुसकर मारेंगे’ हमें मिलकर आगे बढ़ना होगा और आतंकवाद के समर्थकों को सबक सिखाना होगा।
खत्म होना चाहिए आतंकवाद
Asaduddin Owaisi
उन्होंने कहा, अब ‘घर में घुसकर बैठ जाना चाहिए। कश्मीर में सभी दलों ने पहले ही सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर यानी पीओके हमारा है। ओवैसी ने पिछले कई आतंकी हमलों को गिनाते हुए अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की वकालत की है।

उन्होंने कहा, 26/11 हुआ, पुलवामा हुआ, उरी हुआ, पठानकोट हुआ, रियासी हुआ और अब पहलगाम। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा, पूरा विपक्ष आपके साथ है और आतंकवाद के खात्मे की मांग कर रहा है। सभी विपक्षी दल चाहते हैं कि आतंकवाद को खत्म किया जाना चाहिए। इसके लिए सरकार कड़े से कड़ा कदम उठाए।
आधी सदी पीछे है पाकिस्तान
Pahalagaam Aatanki Hamla
ओवैसी ने पुराने हमलों को गिनाते हुए सरकार से कहा कि, इस बार निर्णायक लड़ाई होनी चाहिए। बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि, वह पूरी तरह से सरकार के साथ खड़े हैं। उन्होंने पहलगाम के आतंकियों की तुलना कुत्तों से की थी। इसके बाद ओवैसी ने एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान में दम नहीं है, वो आधे घंटे नहीं बल्कि आधी सदी पीछे हैं। ओवैसी ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा, वो मलेरिया की दवा नहीं बना सकता, पाकिस्तान मोटरसाइकिल के टायर नहीं बना सकता, जबकि भारत उससे बहुत आगे है।
सरकार के फैसले का करेंगे स्वागत
उन्होंने पाकिस्तान को सलाह दी कि भारत से पंगा मत लो, तुम चीन से दोस्ती करते हो और इस्लाम की बात करते हो, लेकिन चीन अपने देश में मुसलमानों को सूअर खिला रहा है और तुम उसके खिलाफ कुछ नहीं बोल पा रहे हो। ओवैसी ने एक अन्य बयान में कहा, सरकार जो भी फैसला लेगी, मुझे यकीन है कि सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि हर देश का नागरिक उनके साथ खड़ा होगा और उनके हर फैसले का सम्मान करेगा।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?