Home » राष्ट्रीय » India-Pakistan Ceasefire: भारत ने जहां-जहां, जैसे-जैसे चाहा पाकिस्तान को पीटा, सेटेलाइट तस्वीरों में दिखे सबूत

India-Pakistan Ceasefire: भारत ने जहां-जहां, जैसे-जैसे चाहा पाकिस्तान को पीटा, सेटेलाइट तस्वीरों में दिखे सबूत

News Portal Development Companies In India
India-Pakistan Ceasefire

नई दिल्ली। India-Pakistan Ceasefire: कई दिनों के संघर्ष के बाद आख़िरकार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किये और 100 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। वहीं, कई आतंकी पैड भी तबाह कर दिए। इसके अलावा सात से 10 मई के बीच एलओसी पर पाकिस्तानी सेना के 40 जवानों को परलोक पहुंचा दिया है।

इसे भी पढ़ें- India-Pakistan Conflict: भारत ने उड़ाए पाकिस्तान के चेक पोस्ट, तबाह किए आतंकी लांच पैड

विदेश सचिव ने दिखाई तस्वीरें

India-Pakistan Ceasefire:

भारतीय सेना द्वारा की गई इस कार्रवाई की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें आसिम मुनीर की सेना और पाकिस्तान की  पोल खुल गई है। भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के जनाजे  में शामिल पाकिस्तानी अधिकारियों के नामों की सूची भी जारी की है। वहीं, भारतीय विदेश सचिन विक्रम मैसी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक तस्वीर भी दिखाई है, जिसमें आतंकी रऊफ के जनाजे में खुद पाकिस्तान सेना के प्रमुख नजर आ रहे हैं।

पकिस्तान की खुली पोल

तस्वीर दिखाते हुए विक्रम मिसरी ने कहा, पाकिस्तान अगर ये कहता है कि, मारे गए लोग निर्दोष थे, तो फिर ये तस्वीर क्या बताती है? इस तस्वीर में आप खुद देख सकते हैं कि, आतंकी के जनाजे में पाकिस्तानी सेना और सरकार के कुछ अधिकारी मौजूद हैं। उन्होंने कहा, पाकिस्तान कह रहा है कि हमारे ऑपरेशन (ऑपरेशन सिन्दूर) में सिर्फ आम नागरिक मारे गए हैं, जबकि सच ये है कि, ऑपरेशन सिंदूर में सिर्फ आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया था।

आतंकियों के जनाजे में शामिल हुई पाक आर्मी

India-Pakistan Ceasefire:

बता दें कि, विदेश सचिव ने, जो तस्वीर दिखाई थी उसमें लाहौर की IV कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फयाज हुसैन शाह, पंजाब प्रांत के इंस्पेक्टर जनरल डॉ. उस्मान अनवर, ब्रिगेडियर मोहम्मद फुरकान शब्बीर, लाहौर की 11वीं इन्फेंट्री डिविजन के मेजर जनरल राव इमरान सरताज,  और पंजाब सांसद मल शोएब अहमद की मौजूदगी साफ़ दिख रही है। भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए सात मई को पाकिस्तान और पीओके में मुरिदके, कोटली, महमून जोया, सवाई नाला, सरजाल, भिंबर, कोटली गुलपुर और बहावलपुर जैसे आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इनमें से चार ठिकाने पाकिस्तान में जबकि पांच पीओके में थे।

पाक के चार एयरबेस तबाह

‘ऑपरेशन सिन्दूर’ में निशान बनाये गये मुरिदके में लश्कर का हेडक्वार्टर और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का हेडकवार्टर था। प्रेस कांफ्रेस में पाकिस्तान की पोल खोलते हुए भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, पाकिस्तान सेना झूठी अफवाह फैला रही है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान दावा कर रहा है कि, उसने हमारे सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन सच ये है कि, पाकिस्तान की सेना भारत की एक इंच जमीन को छू तक नहीं सकी है जबकि भारतीय सेना उनके चार एयरबेस को तबाह कर दिए हैं।

मसूद अजहर का कुनबा साफ़

उन्होंने बताया कि, भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। भारत की एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकाने, जहां आतंकियों को भर्ती कर उन्हें ट्रेनिंग दी जाती थी, उन्हें जमींदोज कर दिया गया है। भारत की इस सैन्य कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद  का गढ़ और मसूद अजहर का कुनबा भी लगभग साफ़ हो गया है। पाकिस्तान में हुए तबाही को सैटेलाइट तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है।

सामने आईं सेटेलाइट तस्वीरें

India-Pakistan Ceasefire:

उन्होंने कहा, सैटेलाइट तस्वीरों में देखा गया कि, भारतीय सेना ने बेहद सटीक निशाना बनाकर इन आतंकी अड्डों को नष्ट किया। ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की जो सेटेलाइट तस्वीरें देखी गईं, उनमें पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य आतंकी प्रशिक्षण केंद्र सुभान अल्लाह को इस कदर नष्ट किया गया है कि, यहां मरकज के परिसर में बनी मस्जिद के तीन गुंबद हमले में नष्ट हो गए हैं।

जनता को नहीं बनाया गया निशाना

कर्नल सोफिया कुरैशी ने आगे बताया कि, भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के नूर खान एयर बेस (रावलपिंडी), मुरिद (चकवाल), रफीकी (शोरकोट) को भी टारगेट किया और उन्हें तबाह कर दिया। प्रेस कांफ्रेस में भारत ने स्पष्ट किया कि, उसकी सैन्य कार्रवाई आतंकी ठिकानों और सैन्य सुविधाओं तक सीमित थीं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की आम जनता को बिलकुल भी निशाना नहीं बनाया।

सीज फायर पर बनी सहमति

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते की घोषणा के बाद भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि रविवार दोपहर करीब 3:35 बजे पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO को फोन किया और दोनों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि दोनों तरफ से सैन्य कार्रवाई पूरी तरह से बंद रहेगी। इसके कुछ देर बाद ही रक्षा मंत्रालय (MoD) की विशेष ब्रीफिंग की, जिसमें विंग कमांडर व्योमिका सिंह, कर्नल कुरैशी और कमांडर नायर ने एक-एक कर पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोली और भारत की सैन्य स्थिति को पूरी मजबूती के साथ दुनिया के सामने पेश किया।

प्रेस ब्रीफिंग में, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए उन दावों को झूठा करार दिया जिसमें दुश्मन देश ने कहा था कि उसने भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को निशाना बनाया गया। इस लड़ाई में पाकिस्तान की सेना भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकी है।

100 से ज्यादा आतंकी मारे गए

India-Pakistan Ceasefire:

रविवार 11 अप्रैल को डीजीएमओ की प्रेस वार्ता में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि, पाकिस्तान और पीओके के जिन 9 आतंकी कैंपों पर भारत ने हमला किया था, वहां 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। भारत की इस सैन्य कार्रवाई और पाकिस्तान में आतंक के गढ़ की कमर तोड़ने के सबूत दिए गए। प्रेस बीफिंग में एयर मार्शल एके भारती ने पाकिस्तान के मुरीदके में किये गये आतंकी कैंप पर हमले की तस्वीरें दिखाईं, जिसमें मुरीदके में हुई मची तबाही का मंजर साफ़ देखा जा सकता है।

मुरीदके पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर से करीब 33 किलोमीटर दूर ग्रैंड ट्रंक रोड पर स्थित है। इसी तरह पाकिस्तान के बहावलपुर आतंकी कैंप की भी तस्वीरें दिखाई गई। इन तस्वीरों में भी बहावलपुर पर मिसाइल अटैक के बाद मची तबाही साफ़ देखी जा सकती है। बहावलपुर दरअसल जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ है। भारत ने नूर खान एयरबेस पर भी सटीक मिसाइल हमला किया था। यह राजधानी इस्लामाबाद से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर रावलपिंडी में स्थित है। इसके अलावा और भी कई तस्वीरें दिखाई गईं जिसमें पाकिस्तान में मचाई गई तबाही साफ देखी जा सकती है।

इन ठिकानों को बनाया गया निशाना

आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 10 मई को  नौ पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए थे, जिसके बाद सैटेलाइट तस्वीरों से बुनियादी ढांचे और जमीन को काफी नुकसान पहुंचने की पुष्टि हुई है। इनमें राफिकी, मुरीदके, चकलाला, रहीम यार खान, सक्कर, चुनियन, पसरूर और सियालकोट में रडार केंद्र, कमान और नियंत्रण केंद्र और गोला-बारूद डिपो शामिल थे।

जैकोबाबाद के शाहबाज एयरबेस में मुख्य एप्रन पर बने हैंगर पर एक और सटीक हमला हुआ था।  कावा स्पेस की तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि साइट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की इमारत को भी नुकसान पहुंचा है।  सरगोधा एयरबेस पर भी दो जगहों पर हमला हुआ और ताजा तस्वीरों में रनवे के बीच और उसके चौराहे पर मलबा दिखाई दे रहा है।

 

इसे भी पढ़ें-  India-Pakistan War: किसके सपोर्ट में हैं दुनिया के ताकतवर देश

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?