



नई दिल्ली। Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती रात एक बार फिर से धूल और प्रदूषण में अचानक से चिंताजनक वृद्धि हो गई। आलम ये था कि दिल्ली एनसीआर के आसमान में धूल की एक चादर से छा गई है, जिससे विजिबिलिटी और वायु गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ा। यहां का, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचकर 200 के पार चला गया।
इसे भी पढ़ें- Weather Report: दिल्ली में कोहरे का अलर्ट, ठंड और वायु प्रदूषण ने भी किया जीना मुहाल
विश्वसनीयता पर उठे सवाल
राजधानी के कई प्रदूषण निगरानी केंद्रों के मुताबिक, यहां की हवा में PM10 और PM2.5 जैसे सूक्ष्म कणों की मात्रा सामान्य से लगभग 20 गुना अधिक पाई गई, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसान दायक साबित हो सकती है। हालांकि, कुछ केंद्रों ने तो PM10 के स्तर की जानकारी भी नहीं दी, जिससे उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगा है।
धूल भरी आंधी चलने से बढ़ा प्रदूषण
भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि, रात 10 बजे से 11:30 बजे के बीच में IGI एयरपोर्ट के पलाम क्षेत्र में बीच धूल भरी तेज हवा चली थी, जिससे विजिबिलिटी 4500 मीटर से घटकर मात्र 1200 मीटर रह गई। IMD ने बताया, इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जो बाद में यह धीमी होकर 3-7 किमी/घंटा हो गई, जिससे धूल हवा में ही बनी रही और दृश्यता 1200-1500 मीटर तक रही।
एक्सपर्ट की सलाह
धूल प्रदूषण और कम विजिबिलिटी की वजह से न सिर्फ सड़क यातायात प्रभावित होता है, बल्कि सांस संबंधी बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए खतरनाक होता है। विशेषज्ञों ने लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने और धूल भरे वातावरण से दूर रहने की सलाह दी है।
धीरे-धीरे सुधरेगा मौसम
हालांकि, मौसम विभाग ने कुछ राहत वाली खबर भी दी है। उसका कहना है कि, आज सुबह पालम में पश्चिमी दिशा से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल रही है, जिससे दृश्यता में सुधार हुआ है और ये 1300 मीटर से बढ़कर 1500 मीटर हो गई है। ऐसे ही रहा तो प्रदूषण में भी धीरे-धीरे कमी आएगी और वातावरण सामान्य रहेगा।
इसे भी पढ़ें- प्रदूषण इन्फेक्शन से बचाएगा एलोवेरा-हल्दी का ये मिश्रण, जानें कैसे करना है इस्तेमाल