
लखनऊ। UP Weather Forecast: देश के अधिकतर इलाकों के साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। हालांकि, कुछ इलाकों में कभी-कभार बारिश हो जाने से थोड़ी राहत मिल जा रही है। अब एक बार फिर से यूपी के कई जिलों में मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग का कहना कि आज 30 मई को जिले अधिकतर इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने के आसार बन रहे हैं। इसके अलावा 30 से अधिक जिलों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि होने का भी अलर्ट आईएमडी ने जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का ये सिलसिला 4 जून तक चलता रहेगा।
इसे भी पढ़ें- UP Weather Report: बदला यूपी का मौसम, तेज हवा, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट
तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी

आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश के पूर्वी से लेकर पश्चिमी जिलों तक में बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान कहीं-कहीं बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही 40 से 50 किमी की प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। शनिवार 31 मई को भी प्रदेश में बारिश वाला मौसम रहने का अनुमान है। प्रदेश में बारिश का ये सिलसिला 4 जून तक चलता रहेगा। इस दौरान कभी तेज तो कभी धीरे बारिश होगी। मौसम आये इस बदलाव से यूपी वालों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
IBF DATED 29.05.2025 pic.twitter.com/VrdufqIMiR
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) May 29, 2025
गुरूवार को भी हुई थी बारिश
गुरुवार 29 मई को भी दक्षिणी यूपी के कुछ इलाकों में बरसात हुई थी, जिससे मौसम सुहाना हो गया है। जिन इलाकों में बारिश हुई है, वहां के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली। हालांकि, आने वाले दिनों में तापमान में किसी तरह का बदलाव होने के आसार नहीं दिख रहे हैं।
इन जिलों में आंधी के साथ बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें, तो उत्तर प्रदेश आज कासगंज, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, , लखनऊ, रायबरेली, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमेठी, प्रतापगढ़, रामपुर, बरेली, लिया, जौनपुर, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, बगाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर झमाझम बारिश होगी, जबकि गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, नोएडा, अलीगढ़, संभल, बदायूं, मथुरा, हाथरस, कन्नौज, हरदोई, कौशांबी, प्रयागराज, बुलंदशहर, एटा, उन्नाव, मीरजापुर, संत रविदास नगर और सोनभद्र में एक या दो जगहों पर मेघ गर्जन के साथ आंधी और बारिश का अनुमान है।
इन जिलों में हो सकती है ओलावृष्टि

वहीं,फिरोजाबाद, हमीरपुर, मथुरा, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, कानपुर,आगरा, फतेहपुर, बांदा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, महाराजगंज, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती,चित्रकूट, पीलीभीत, संत कबीर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुरऔर देवरिया में कई जगहों पर तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें- Weather Update: मौसम ने ली करवट, इन इलाकों में हुई बारिश, क्या फिर से बढ़ेगी ठंड









Users Today : 120

