Home » राष्ट्रीय » Amethi News: तहसील कार्यकारिणी का हुआ गठन

Amethi News: तहसील कार्यकारिणी का हुआ गठन

News Portal Development Companies In India
Amethi News

मुसाफिरखाना अमेठी। Amethi News: स्थानीय वन विभाग के निरीक्षण भवन में पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमन पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकारों की बैठक में स्थानीय तहसील मुसाफिरखाना की कार्यकारिणी के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रमन पांडेय ने कहा, पत्रकारों का उत्पीड़न व उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें- Amethi News:11 वर्षीय बच्ची से रेप मामले में चार्जशीट दाखिल, पुलिस ने सौ घंटे में पूरी की जांच

प्रदीप सिंह बने तहसील अध्यक्ष

रविवार को मुसाफिरखाना कस्बा स्थित वन विभाग के निरीक्षण भवन में आयोजित पत्रकारों की बैठक में स्थानीय तहसील मुसाफिरखाना की कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से पवन कुमार तिवारी को संरक्षक व प्रदीप सिंह को तहसील अध्यक्ष पद पर चुनाव गया। वहीं विक्रम सिंह भदौरिया व विजय यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया है। आलोक तिवारी व मनोज यादव को संगठन सचिव तो हंसराज सिंह को मीडिया प्रभारी पद पर चुना गया है।

पदाधिकारियों का हुआ स्वागत 

विजय सिंह को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ विभिन्न पदों पर चयन किए गए पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष रमन पांडेय ने माला पहना कर बधाई दी।पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रमन पांडेय ने कहा कि पत्रकारिता जोखिम भर रास्ता है जिस पर चल कर समाज में पीड़ित व वंचित समुदाय की आवाज उठाने व उनके हक अधिकार प्रशासनिक अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर दिलाना उद्देश्य होता है।

बर्दाश्त नहीं होगी पत्रकारों की उपेक्षा

उन्होंने कहा, पत्रकारों के उत्पीड़न व उपेक्षा की शिकायतें मिलती रहती हैं जिस पर संगठन काम कर रहा है और ऐसे मामलों को लेकर लड़ाई लड़ी जाएगी। पत्रकारों के हित से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में पवन तिवारी प्रदीप सिंह विजय यादव हंसराज सिंह संतोष तिवारी हरिभान सिंह मनोज यादव अजुग पांडेय विजय सिंह हरि प्रसाद यादव राम मिश्र अमित यादव सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें- Amethi News: रोड नहीं तो वोट नहीं…नुवावा गांव में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, खुद चंदा इकट्ठा कर बना रहे सड़क

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?