Home » राष्ट्रीय » Operation Mahadev: सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले के तीन आतंकियों को किया ढेर, लिडवास में मुठभेड़ जारी

Operation Mahadev: सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले के तीन आतंकियों को किया ढेर, लिडवास में मुठभेड़ जारी

News Portal Development Companies In India
Operation Mahadev

जम्मू कश्मीर। Operation Mahadev: श्रीनगर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच लिडवास इलाके में मुठभेड़ हुई। ऑपरेशन महादेव के नाम से चलाये गये इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार  गिराया। खबर है कि, मारे गये तीनों आतंकी पहलगाम हमले में भी शामिल थे।

इसे भी पढ़ें- Pahalgam Attack: NIA ने शुरू की जांच, 1500 संदिग्धों को लिया गया हिरासत में

आतंकियों ने शुरू की फायरिंग

Operation Mahadev

जानकारी के मुताबिक, सेना को गुप्त सूचना मिली थी कि, यहां के जंगलों में आतंकी छिपे हैं, जिस पर सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर सेना ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।

भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर  जानकारी दी कि लिडवास इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। ऑपरेशन अभी भी जारी है।

टीआरएफ आतंकियों का मुख्य ठिकाना दाछीगाम नेशनल  पार्क

दरअसल, सुरक्षाबलों की टीम ने आज सोमवार को यहां जंगलों में टीआरएफ के तीन आतंकियों को घेर और सभी को मौत के घाट उतार दिया। आशंका जताई जा रही है कि और आतंकी जंगल में में छिपे हो सकते है। ये पूरा इलाका श्रीनगर का बाहरी इलाका है और ये त्राल को श्रीनगर से जोड़ता है।

Operation Mahadev

माना जाता है कि दाछीगाम नेशनल पार्क टीआरएफ आतंकियों का मुख्य ठिकाना है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि, इस क्षेत्र में टेरर ग्रुप TRF (The Resistance Front) के और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं। बता दें कि, यह वही ग्रुप है, जिसने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन बाद में अपनी ही बात से पलट गया था।  इससे पहले भी सुरक्षाबलों ने इसी साल जनवरी में दाछीगाम के घने जंगलों में TRF के एक ठिकाने को ध्वस्त किया था। उस ऑपरेशन के दौरान भी सुरक्षा बलों को भारी चुनौती का सामना करना पड़ा था।

 

इसे भी पढ़ें- Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में आतंकी हमला, 10 पर्यटक घायल, 2 की मौत

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?