Home » Home » यूपी में बदला मौसम, लखनऊ समेत इन इलाकों में तेज हवा के साथ हुई बारिश

यूपी में बदला मौसम, लखनऊ समेत इन इलाकों में तेज हवा के साथ हुई बारिश

News Portal Development Companies In India
rain in lko

लखनऊ।  सूबे की राजधानी लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर पूर्वी हिस्सों में मौसम (Weather) ने एक बार फिर से करवट ले ली है।  यहां रविवार की हल्की बरसात हुई। आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले दो दिनों में राज्य के विभिन्न पूर्वी हिस्सों में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश स्तर तक की बारिश होगी। इसके असर से तापमान में गिरावट आएगी और पिछले कुछ दिनों से चल रही उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं मौसम विभाग ने पूर्वांचल में सोमवार को बारिश की संभावना जताई है।

इसे भी पढ़ें- अनोखा गांव: यहां डायन माता को पूजते हैं लोग, भरती हैं सूनी गोद, सदियों पुरानी है परंपरा

बिजली गिरने का अलर्ट

rain in lko

लखनऊ में भी रविवार दोपहर से आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई। हवा के कारण तापमान में भी गिरावट आई और मौसम सुहावना बना रहा।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को बंगाल की खाड़ी में बने नये कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से अगले दो दिनों में राज्य के विभिन्न पूर्वी जिलों में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं। प्रदेश के 25 से अधिक क्षेत्रों में आंधी और आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

इन इलाकों के लिए जारी हुआ अलर्ट 

प्रदेश के कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी,  संत रविदास नगर,  बलिया, देवरिया, गोरखपुर, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बस्ती, कुशीननगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर समेत आसपास के क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

लखनऊ में अचानक बदला मौसम

rain in lko

राजधानी लखनऊ में रविवार को मौसम अचानक बदल गया और दोपहर से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। यहां अचानक तेज हवा चलने के साथ ही बारिश होने लगी।  बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था कि रविवार दोपहर को राजधानी लखनऊ के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है। रविवार दोपहर में महानगर, अलीगंज, गोमती नगर और कृष्णानगर जैसे कुछ हिस्सों में तेज  हवा के साथ  बारिश हुई।

इसे भी पढ़ें- Curry leaves for health: सेहत के लिए फायदेमंद होता है करी पत्ता, जान लें कब और कितना खाना है

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?