Home » अन्य » Baba Siddiqui Murder Case: हत्यारोपी से ही पुलिस ने पूछा था ‘किसी को भागते देखा क्या…’

Baba Siddiqui Murder Case: हत्यारोपी से ही पुलिस ने पूछा था ‘किसी को भागते देखा क्या…’

News Portal Development Companies In India

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले (Baba Siddiqui Murder Case) में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी शिवा गौतम ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

इसे भी पढ़ें- Baba Siddiqui Murder Case: पुलिस ने की चौथी गिरफ्तारी, बहराइच से जुड़े हैं हत्यारों के तार

हत्या के तुरंद बाद बदल लिए थे कपड़े

पूछताछ में शिवा गौतम ने कहा कि हत्या के तुरंत बाद एक पुलिस अधिकारी ने उससे पूछा, “क्या तुमने किसी को भागते हुए देखा?” सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में शिवा ने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद उसने कपड़े बदल लिए और फिर घटनास्थल पर वापस आ गया। जैसे ही शिवा घटनास्थल पर पहुंचा पुलिस ने उससे पूछा क्या तुमने किसी को भागते हुए देखा। दरअसल घटना के तुरंत बाद पुलिस वहां मौजूद हर शख्स पूछताछ कर रही थी। उस वक्त शिवा ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पुलिस से कहा, नहीं किसी को नहीं देखा। इसके बाद पुलिस की टीम आगे बढ़ गई और अन्य लोगों से सवाल करने लगी।

पुणे के एक नगरसेवक की हत्या की भी है साजिश

आरोपी शिवा ने पूछताछ में यह भी बताया कि शुभम लोनकर अक्सर उससे कहता था कि उसे पुणे के एक नगरसेवक की हत्या करनी है। सूत्रों ने कहा कि शुभम ने कभी उससे ये नहीं बताया कि उसे किस नगरसेवक को मारना है और वह किस राजनीतिक दल का है। इस बीच, मुंबई पुलिस ने पुणे पुलिस कमिश्नर के साथ ये अधूरी जानकारी साझा की है ताकि पुणे पुलिस समय रहते उचित कदम उठा सके।

इसे भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान का बड़ा खुलासा, लारेंस ने नहीं बल्कि इस बिल्डर ने मारा है मेरे पापा को

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?