Samudrika Shastra: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार पैरों के तलवों पर कई ऐसे निशान होते हैं जिन्हें शुभ संकेत माना जाता है। इसमें बताया गया है कि अगर आपके पैर के तलवों पर ऐसे पांच निशान हैं तो आप जीवन में बहुत तरक्की करेंगे। साथ ही आपके जीवन में धन, यश और मान-सम्मान की कोई कमी नहीं होगी। आइए, जानते हैं पैरों के तलवों में कौन-कौन से निशान का होना शुभ होता है।
इसे भी पढ़ें- Suryast Ke Baad Ke Niyam: शाम के समय भूलकर भी न करें ये काम, घर में आती है दरिद्रता
सामुद्रिक शास्त्र में शारीरिक संरचना के आधार पर ऐसी बातें बताई गई हैं जिनके आधार पर व्यक्ति अपने भाग्य का अनुमान लगा सकता है। जिस तरह हस्तरेखा विज्ञान में हथेली पर मौजूद रेखाओं की गणना कर हथेली पर मौजूद भाग्यशाली रेखाओं की पहचान की जा सकती है, उसी तरह सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के अंगों की एक खास संरचना को सौभाग्य से जोड़कर देखा जाता है। उदाहरण के लिए, पैरों के तलवों पर कई ऐसे चिन्ह छिपे होते हैं, जो व्यक्ति के जीवन में राजयोग की उपस्थिति का संकेत देते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में…
कसावदार, लाल और मुलायम तलवे
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार मोटे, लाल और मुलायम तलवों वाले लोगों को जीवन में कभी भी धन की समस्या नहीं होती। ऐसे लोगों को लाभ ही होता है, चाहे उनके काम की प्रकृति कुछ भी हो। इसके अलावा, वे पैसा कमाना भी जानते हैं। ऐसे लोगों को कभी भी पैसों की दिक्कत नहीं होती है।
चक्र का निशान होना
जिन लोगों के पैरों के तलवों पर चक्र का निशान होता है उनकी कुंडली में राजयोग होता है। ऐसे लोग अपने जीवन में सभी सुख-सुविधाओं और विलासिता का आनंद लेते हैं। हालांकि हो सकता है कि इन्हें ये सब देर से मिले, लेकिन मिलता जरूर है। इनके पास आलीशान घर, कारें और कई महंगी चीजें होती हैं।
धनुष और शंख का निशान
जिस किसी के पैरों के तलवे पर धनुष और शंख का निशान होता है वह रातों-रात तरक्की करता है। यानी पहले तो ये लोग कड़ी मेहनत करते हैं और उन्हें अच्छे परिणाम नहीं मिल पाते, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हो जाता है कि रातों रात इनकी कीमत चमक जाती है।
मछली और घोड़े का निशान
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के तलवों पर मछली, घोड़ा या पर्वत का चिन्ह होता है, वे अपने जीवन में उच्च पद प्राप्त करते हैं। ऐसे लोग जीवन में बहुत सम्मान भी पाते हैं। साथ ही धन कमाने में ही सक्षम होते हैं। ऐसे लोग रचनात्मक शक्ति से भरपूर होते हैं।
रथ का निशान
जो लोग पैरों के तलवों पर रथ का निशान होता है, वे भी भाग्यशाली माने जाते हैं। ऐसे लोग बिजनेस में खूब प्रसिद्धि पाते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि ऐसे लोग ऐसे गुणों के साथ पैदा होते हैं जो उन्हें सफल व्यवसायी बना सकते हैं। ऐसे लोग बहुत ही कम मेहनत से बिजनेस में अच्छी प्रतिष्ठा हासिल करते हैं।
इसे भी पढ़ें- Surya Dev Gochar: सूर्यदेव की बदलेगी चाल, संभल कर रहे इन राशियों के जातक