Home » अन्य » UP By Poll: EC ने अखिलेश के आरोपों को लिया संज्ञान, कई पुलिस अधिकारी सस्पेंड

UP By Poll: EC ने अखिलेश के आरोपों को लिया संज्ञान, कई पुलिस अधिकारी सस्पेंड

News Portal Development Companies In India

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर आज उपचुनाव (UP By Poll) के लिए वोटिंग हो रही है। इसी बीच इलेक्शन कमीशन ने बड़ा एक्शन लिया है। आयोग ने ये एक्शन समाजवादी पार्टी की शिकायत के बाद लिया है और अधीनस्थों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

इसे भी पढ़ें- by-election: बदली गई उपचुनाव की तारीख, अब 13 नहीं बल्कि इस डेट पर यूपी में होगा उपचुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त हुए सख्त

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान से रोके जाने की शिकायतों को संज्ञान लेते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP और सभी जिला चुनाव अधिकारी (DEOs)/रिटर्निंग अधिकारी (ROs) को सख्त निर्देश दिए हैं कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायें।

 

इलेक्शन कमीशन ने कहा, किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें। वहीं अगर कोई सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहा है तो उस समस्या का निदान करके शिकायतकर्ता को टैग कर उसे सूचित करें। किसी भी पात्र मतदाता को मतदान करने से न रोका जाए। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का पक्षपाती रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायत मिलने पर अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कई अधिकारियों पर गिरी गाज

चुनाव आयोग ने कहा कि सभी नौ जिलों में तैनात पुलिस और सामान्य पर्यवेक्षकों को भी मतदान पर कड़ी निगरानी रखने और यह सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हों।

प्रेस कांफ्रेंस में सपा मुखिया ने लगाये थे आरोप

कानपुर में अखिलेश यादव की शिकायत  को संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में चल रहे उपचुनावों के दौरान प्राप्त विभिन्न शिकायतों के आधार पर चुनाव आयोग ने उन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है जिन्होंने मतदाता सत्यापन और मतदाताओं को वोट डालने से रोकने के संबंध में चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया है।

बता दें कि, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें कुंदरकी  के थानाध्यक्ष प्रदीप सहरावत, एडीएम मुरादाबाद, कमिश्नर आंजनेय, सीसामऊ के डीएसपी दिनेश त्रिपाठी, इंस्पेक्टर चमन गंज दिनेश बिष्ट और रमेश श्रीवास्तव इंस्पेक्टर कर्नलगंज मतदान में गड़बड़ी कराने की कोशिश कर रहे हैं। वह उन वोटरों को रास्ते में ही रोक दे रहे हैं जो समाजवादी पार्टी को वोट देने के लिए पोलिग बूथ पर आ रहे हैं जबकि सच ये हैं कि बीजेपी के वोटर घर से नहीं निकल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- UP By-Poll: आज होगा 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला, EC ने कसी कमर, किए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?