Home » अन्य » Winter Skin Care Tips: सर्दियों में त्वचा की नमी छीन लेती हैं ये चीजें, भूलकर भी न करें इस्तेमाल

Winter Skin Care Tips: सर्दियों में त्वचा की नमी छीन लेती हैं ये चीजें, भूलकर भी न करें इस्तेमाल

News Portal Development Companies In India

Winter Skin Care Tips:  सर्दियों में त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है क्योंकि इस दौरान ठंडी हवाओं और कम नमी से त्वचा को नुकसान हो सकता है। ठंड के मौसम में नमी कम हो जाती है, जिससे त्वचा शुष्क और खुरदरी दिखाई देने लगती है। साथ ही सर्दियों में तापमान में गिरावट के कारण त्वचा को हाइड्रेटेड रखना भी जरूरी है। त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने और उसे चमकदार बनाए रखने के लिए कई लोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। घरेलू नुस्खों में लोग कई चीजों का पेस्ट बनाकर या फिर उसे सीधे चेहरे पर लगा लेते हैं, लेकिन इससे त्वचा को नुकसान भी हो सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसी प्राकृतिक चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें सर्दियों में चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Health Tips: इन खतरनाक बीमारियों को दूर भगाता है शहद और काली मिर्च का ये खास मिश्रण

नींबू का रस

कई लोग स्किन पर नींबू के रस लगते हैं, लेकिन सर्दियों में त्वचा पर इसे लगाने से बचना चाहिए। दरअसल, नींबू में विटामिन सी होता है, जो त्वचा को गोरा करने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। साथ ही इसमें साइट्रिक एसिड भी होता है, जो स्किन की प्राकृतिक नमी को छीन लेता है। ऐसे अगर सर्दियों में आप स्किन पर नींबू का रस लगाते हैं तो स्किन ड्राई हो सकती है और त्वचा रूखी व बेजान दिखने लगती है। इसके अलावा सर्दियों में नींबू के इस्तेमाल से त्वचा में खुजली और जलन जैसी समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है।

चंदन पाउडर

चंदन पाउडर का इस्तेमाल आमतौर पर त्वचा को ठंडक पहुंचाने और रंगत निखारने के लिए किया जाता है, लेकिन यह सर्दियों में त्वचा को रूखा बना सकता है। चंदन में ठंडक देने वाले गुण होते हैं। यही वजह है कि सर्दियों में चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने से त्वचा की नमी चली जाती है, जिससे रूखापन और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

बेकिंग पाउडर

बहुत से लोग ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सर्दियों में इससे बचना चाहिए। स्किन स्पेशलिस्ट कहते हैं कि बेकिंग सोडा का pH आपकी त्वचा के pH से अधिक होता है। इन स्थितियों में इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा का पीएच बिगड़ सकता है, जिससे सूखापन, जलन और रेडनेस जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- Swapna Shastra: इन पांच चीजों का सपने में दिखना होता है शुभ, खत्म हो जाती है आर्थिक समस्या

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?