
बस के नीचे दबे कई यात्री
जानकारी के मुताबिक, गोंदिया-कोहमारा राज्य राजमार्ग पर खजरी गांव के पास एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में शिवशाही बस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। यह महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस है। बस के पलटने से कई लोग उसके नीचे दब गये और उनकी मौत हो गई। ये घटना 29 नवंबर की दोपहर 12:00 से 12:30 बजे के बीच की बताई जा रही है।
बस चालक मौके से फरार
स्थानीय लोगों का कहना है कि भंडारा से साकोली लाखनी होते हुए गोंदिया जा रही शिवशाही बस (क्रमांक एमएच 09/ईएम 1273) के सामने अचानक से एक बाइक आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में बस ने कट मारा और पलट गई। हादसे के वक्त बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से नौ की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा होते ही बस चालक मौके से फरार हो गया।
क्रेन से उठाई गई बस
राहगीरों की सूचना के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। बस के नीचे दबे घायलों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुःख
घटना को लेकर देवेंद्र फड़णवीस ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ”यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि गोंदिया जिले में अर्जुनी रोड के पास एक शिवशाही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कई यात्रियों की मौत हो गई।” मैं दिवंगतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने आगे लिखा, इस घटना में घायल हुए लोगों का अगर किसी निजी अस्पताल में इलाज कराना भी पड़े तो कराया जाए। मैंने गोंदिया के कलेक्टर को भी निर्देश दिया है कि अगर जरूरत पड़े तो घायलों को नागपुर स्थानांतरित करने की व्यवस्था करें।” सभी को बेहतर इलाज मिलना चाहिए।
गोंदिया जिल्ह्यातील सडकअर्जुनीनजीक शिवशाही बसचा दुर्दैवी अपघात होऊन काही प्रवाशांचा मृत्यू झाल्याची घटना अतिशय दुर्दैवी आहे. मृतांना मी भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो. त्यांच्या कुटुंबीयांच्या दु:खात आम्ही सहभागी आहोत.
या घटनेत जे लोक जखमी झाले, त्यांना खाजगी रुग्णालयात उपचार…— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 29, 2024
इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: टैंपो पलटा, 10 की मौत, 5 घायल, सीएम योगी ने जताया दुःख









Users Today : 129

