Home » अन्य » MSSC: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाती है मोदी सरकार की ये स्कीम, ऐसे उठाएं फायदा

MSSC: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाती है मोदी सरकार की ये स्कीम, ऐसे उठाएं फायदा

News Portal Development Companies In India
Mahila Samman Savings Certificate Scheme

 MSSC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 2023 में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate Scheme- MSSC) की शुरुआत की थी। 3 दिसंबर को केंद्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में कहा कि 10 अक्टूबर 2024 तक योजना के तहत 4,330,121 खाते खोले जा चुके हैं। अगर आप भी इस सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है।

इसे भी पढ़ें-Business News: कहां गए 2000 वाले साढ़े 3 करोड़ नोट, संसद में उठा सवाल, तो सामने आया ये जवाब

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के तहत हर महिला अपना खाता खोल सकती है। अगर लड़की नाबालिग है तो परिवार का कोई सदस्य या लड़की के अभिभावक उसके नाम पर खाता खोल सकते हैं। इस योजना के तहत खाता खोलने की लास्ट डेट 31 मार्च 2025 है।

योजना की कुछ विशेषताएं

इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये और अधिकतम राशि 2 लाख रुपये है और इसकी अवधि दो वर्ष है। इस स्कीम में 7.5 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न मिलेगा, जो हर तीन महीने में आपके खाते में जमा होता रहेगा।

इस तरह से निकाल सकेंगे पैसा 

आप खाता खोलने के छह महीने बाद अपना पैसा निकाल भी सकते हैं। इससे पहले उस स्थिति में पैसा निकाला जा सकता है, जब अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो गई हो या फिर कोई आपात स्थिति आ जाये। आमतौर पर दो साल का वक्त पूरा होने पर पूरा पैसा इंटरेस्ट के साथ अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है।

आसानी से खुल जाता है खाता

MSSC के तहत खाता खोलना भी बहुत आसान है। ऐसा करने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक जाकर खाता खोलने का फॉर्म भरना होगा और आधार, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। बस ध्यान रखना होगा कि इस स्कीम के तहत हर बैंक में आप खाता नहीं खुलवा सकते हैं। कुछ चुनिंदा बैंकों, जैसे कि बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पीएबी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ही ये खाता खुलवाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Business News: करने का जा रहे हैं Home Loan का प्री-पेमेंट, तो यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?