Home » अंतर्राष्ट्रीय » Syria Civil War: तुरंत देश छोड़ दे सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिक, जारी हुई एडवाइजरी

Syria Civil War: तुरंत देश छोड़ दे सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिक, जारी हुई एडवाइजरी

News Portal Development Companies In India
Syria Civil War

नई दिल्ली। Syria Civil War: सीरिया में विद्रोहियों के बढ़ते हमलों और आम लोगों की हो रही हत्या को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से परहेज करने की सलाह दी गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने सोशल नेटवर्क एक्स पर एक पोस्ट में कहा है, “सीरिया की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।

 इसे भी पढ़ें- Foreign Students In India: भारतीय कॉलेज और यूनिवर्सिटी की तरफ बढ़ रहा विदेशी छात्रों का रुझान

इस नबंर पर कर सकते हैं संपर्क

विदेश मंत्रालय के संदेश में आगे कहा गया है, “वर्तमान में सीरिया में रहने वाले भारतीयों से अनुरोध है कि वे अपने अपडेट के भारतीय दूतावास दमिश्क के आपातकालीन नंबर +963 993385973 (व्हाट्सएप पर भी) पर कॉल करें या फिर इस hoc.damascus@mea पर संपर्क करें।

 

दी गई सीरिया छोड़ने की सलाह

विदेश मंत्रालय ने सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द वापस भारत लौटने की सलाह दी है। उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान दे और विशेष सावधानी बरतें।जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले।

इस वजह से खराब हुई स्थिति

Syria Civil War

दरअसल, पिछले हफ्ते सीरिया में हयात तहरीर अल-शाम नाम के विद्रोही संगठन ने मोर्चा खोल दिया था। वह राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से हटाकर अपना नियंत्रण मजबूत करना चाहता है। इस सिलसिले में वह सीरिया में लगातार हमले कर शहरों पर कब्ज़ा कर रहा है। विद्रोहियों ने 30 नवंबर, 2024 को सीरिया के दूसरे शहर अलेप्पो पर कब्ज़ा कर लिया था।

Syria Civil War

इसके बाद वे दक्षिण में हमा प्रांत की ओर चले गए। विद्रोहियों ने कथित तौर पर उत्तरी और मध्य हमा में चार शहरों पर भी कब्जा कर लिया। ये विद्रोही अपने मकसद को हासिल करने के लिए आम लोगों की हत्या कर रहे हैं। शुरूआती हमले में विद्रोहियों ने बड़ा नरसंहार किया था और 300 लोगों की हत्या कर दी थी।

 इसे भी पढ़ें-  अर्श दल्ला को भारत प्रत्यर्पित करने के सवाल पर क्या बोलीं कनाडा की विदेश मंत्री, यहां जानिए… 

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?