Home » अन्य » Rahul Gandhi Reached AIIMS: राहुल ने सरकार पर लगाया आरोप, कहा- कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर सोने को विवश हैं मरीज

Rahul Gandhi Reached AIIMS: राहुल ने सरकार पर लगाया आरोप, कहा- कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर सोने को विवश हैं मरीज

News Portal Development Companies In India
Rahul Gandhi Reached AIIMS

नई दिल्ली। Rahul Gandhi Reached AIIMS: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार देर रात एम्स दिल्ली का दौरा किया। वहां उन्होंने एम्स में भर्ती मरीजों के परिजनों से व्यवस्था का हाल जाना। इस दौरान कांग्रेस नेता ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर मरीजों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर का एम्स की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

इसे भी पढ़ें- रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने खोली सिस्टम की पोल, दिलाया मजबूत नेता प्रतिपक्ष का एहसास

एम्स के बाहर तड़प रहें लोग

राहुल गांधी ने लिखा- “एम्स के बाहर नर्क है! देशभर से आए गरीब मरीज और उनके परिजन एम्स के बाहर ठंड और गंदगी के साथ भूखे सोने को मजबूर हैं। उनके पास न छत है, न भोजन, न शौचालय और न ही पीने का पानी।” वीडियो में मरीजों को दिखाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ’21वीं सदी में लोग इस तरह से लेते हुए हैं। यह पूरी तरह से निराशाजनक है कि लोग यहां तड़प रहे हैं, मर रहे हैं।’ इस दौरान वहां मौजूद मरीजों और उनके परिजनों ने राहुल गांधी से अपनी समस्याएं भी बताई।

जिम्मेदारी निभाने से असफल हुई सरकार

Rahul Gandhi Reached AIIMS

इससे पहले राहुल गांधी ने एम्स दौरा करने के बाद इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट लिखी थी, “बीमारी का बोझ, कड़ाके वाली ठंडी और सरकारी असंवेदनशीलता, केंद्र व दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से विफल हैं, हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से इलाज कराने आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को विवश हैं।

मरीज ने की शिकायत

Rahul Gandhi Reached AIIMS

एक मरीज ने राहुल गांधी से कहा, ‘कोई बिहार से आया है, कोई उत्तर प्रदेश से, हम लोग यहां ठंड में मर रहे हैं, हमें पीने का पानी या खाना नहीं मिलता है, 15 दिन से डॉक्टर हमें इधर-उधर दौड़ा रहे हैं। उसने कहा,  मुझे 6 बजे ही अस्पताल से बाहर निकाल दिया जाता है।’ इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हम आप सभी की मदद के लिए ही आए हैं।

 इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi: पीएम मेमोरियल ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, नेहरू की चिट्ठियां लौटाएं सोनिया

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?